25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपेक्षा गु्रप की महाठगी मामले में गिरफ्तार कानूनगो व सरकारी विद्यालय का वरिष्ठ सहायक निलंबित

- गुमानपुरा थाने में दर्ज प्रकरण में पूछताछ के लिए छह आरोपियों को किया गिरफ्तार- 2 हजार से ज्यादा लोगों से सौ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का मामला

2 min read
Google source verification
अपेक्षा गु्रप की महाठगी मामले में गिरफ्तार कानूनगो व सरकारी विद्यालय का वरिष्ठ सहायक निलंबित

अपेक्षा गु्रप की महाठगी मामले में गिरफ्तार कानूनगो व सरकारी विद्यालय का वरिष्ठ सहायक निलंबित

कोटा. अपेक्षा इन्वेस्टमेंट (गु्रप) खोलकर लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों से सौ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी मामले में लिप्त दो राज्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में कोटा ग्रामीण क्षेत्र के सांगोद के लटूरी वृत्त के कानूनगो प्रदीप जैन व बारां जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराना में कार्यरत वरिष्ठ सहायक दिनेश चंद गुप्ता को निलंबित किया है।
पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौर ने बताया कि कोटा जिला कलक्टर ने इस मामले में कानूनगो प्रदीप जैन की गिरफ्तारी के दिन से ही उसे निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं वरिष्ठ सहायक दिनेश चंद गुप्ता के निलंबन के आदेश संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा (प्रारंभिक) बारां ने जारी किए।

प्रदीप जैन ने पत्नी को बना रखा था गु्रप में डायरेक्टर

गु्रप द्वारा धोखाधड़ी के मामले में 10 हजार रुपए के इनामी मुख्य आरोपी गु्रप के सीएमडी मुरली मनोहर नामदेव ने 6 सितम्बर को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी से पूछताछ में कानूनगो प्रदीप जैन व उसकी पत्नी दीप्ती गुप्ता की भूमिका सामने आई थी। इसके बाद एसआईटी टीम ने 13 सितम्बर देर रात कानूनगो प्रदीप जैन को गिरफ्तार किया था। 14 सितम्बर को उसे न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया था। इस मामले में परिवादी भूपेंद्र सिंह ने गुमानपुरा थाने में एक रिपोर्ट दी थी। इसमें आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी द्वारा करीब 16 लाख रुपए का अपेक्षा गु्रप की स्कीमों (चिटफंड) में निवेश किया। यह रुपया आरोपी कानूनगो प्रदीप जैन ने उन्हें स्कीम बताकर तथा प्रलोभन देकर निवेश कराया था। इसके बदले भूपेन्द्र व उसकी पत्नी को भूखण्ड की फाइलें दी थी।
वहीं एसआईटी टीम ने धोखाधड़ी मामले में ही 3 अक्टूबर को बारां निवासी दिनेश चंद गुप्ता व कोटा की देवासीश सिटी निवासी सूर्यकांत गुप्ता को गिरफ्तार किया था।


इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसआईटी टीम ने मंगलवार रात अपेक्षा गु्रप के डायरेक्टर रहे प्रदीप जैन, दिनेश चंद गुप्ता, सूर्यकांत गुप्ता, हिमांशु विजय, गिर्राज नायक, योगेश कुलश्रेष्ठ को प्रोडक्शन वारंट पर सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया। एडवोकेट जितेंद्र सिंह ने आरोपियों के खिलाफ गुमानपुरा थाने में मामले दर्ज कराए थे। जबकि गु्रप का सीएमडी मुरली मनोहर नामदेव, संजय कश्यप व दुर्गाशंकर मेरोठा जेल में हैं।