
कोटा के आरकेपुरम थाना क्षेत्र के विवेकानन्द नगर िस्थत एक सामुदायिक भवन में सोमवार को आयोजित एक शादी समारोह में वर और वधु पक्ष के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा और मारपीट हो गई। मारपीट के बाद वर पक्ष विवाह स्थल छोड़कर चला गया। देर रात दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी।
जानकारी के अनुसार, विवेकानन्द नगर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी बारां जिले के ढोलम गांव निवासी युवक के साथ तय की थी। शादी समारोह का कार्यक्रम विवेकानन्द नगर स्थित बेनी माधव सामुदायिक भवन में था। वधु और वर पक्ष दोनों मैरिज गार्डन में थे तथा शादी की रस्में तथा भोजन चल रहा था। रात 11 बजे किसी बात को लेकर वधु और वर पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के कुछ लोगोंं के बीच मारपीट हो गई। बात बढ़ गई तो वर पक्ष के लोग बारात लेकर चले गए। अचानक हुए घटनाक्रम से मेहमानों के बीच भी मायूसी छा गई।
सूत्रों के अनुसार, दूल्हा व दुल्हन पहले एक दूसरे को जानते थे। दोनों के परिवारों ने लव मैरिज कम अरेंज मैरिज की थी। दोनों पक्षों के बीच रुपए के लेन-देन को लेकर झगड़ा होने की बात सामने आ रही है। देर रात 12 बजे बाद दोनों पक्ष आरकेपुरम थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। उप अधीक्षक हर्षराज ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
27 Feb 2024 12:50 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
