1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रील बनाने के चक्कर में गई कोटा के 19 साल के लड़के की जान, गेपरनाथ महादेव घूमने गया था 100 फीट ऊंचाई से गिरा

युवक रील बना रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 100 फीट से ज्यादा नीचे चट्टानों पर जा गिरा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jul 07, 2025

मृतक अर्जुन कहार की फाइल फोटो: पत्रिका

Kota Geparnath Accident: राजस्थान के गेपरनाथ महादेव में वीडियो बनाने के चक्कर में एक 19 साल के युवक की मौत हो गई। दरअसल अच्छे मौसम में दोस्तों के साथ घूमने गए युवक का पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक रील बना रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 100 फीट से ज्यादा नीचे चट्टानों पर जा गिरा।

मृतक की पहचान अर्जुन कहार निवासी कैथून के रूप में हुई है। वह अपने 7-8 दोस्तों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने गया था। घटना की जानकारी शाम करीब 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। सूचना मिलते ही आरकेपुरम इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव रेस्क्यू करवाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।

अर्जुन के परिवार का कहना है कि उसकी कुछ लोगों से पहले से रंजिश थी। पहले भी दोस्त ही अर्जुन से झगड़ा करके मारपीट भी कर चुके है। ऐसे में आशंका है कि यह हादसा नहीं बल्कि मर्डर भी हो सकता है। उन्होंने इस मामले की गहराई से जांच की मांग की है।

वहीं दूसरी घटना में कोटा से मध्यप्रदेश के मिनी गोवा घूमने गए दो युवक नदी की तेज लहरों में बह गए। रविवार को इनकी तलाश की गई थी और सोमवार को एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे का शव अभी भी नहीं मिला है।