9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा से आते हैं रामलीला का मंचन करने कलाकार

कोटा की रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी में पिछले 43 वर्षों से रामलीला मंचन होता है। पहले कर्मचारी ही अभिनय करते थे, लेकिन वर्ष 2005 से मथुरा से कलाकार यहां आने लगे।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Anil Sharma

Oct 09, 2018

kota

ramlia rangmanch

कोटा. यहां रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में बुधवार से रामकथा का आयोजन होगा। दस दिवसीय उत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सोमवार को पदाधिकारियों ने किया। शिव मंडल विकास समिति अध्यक्ष प्रतापभान सिंह ने बताया कि यहां पिछले 43 साल से रामलीला हो रही है। पहले रेलवे कॉलोनी के कर्मचारी और उनके परिजन अभ्यास करके रामलीला मंचन करते थे। वर्ष 2005 से मथुरा के कलाकार मंचन करते आ रहे हैं। बुधवार दोपहर एक बजे से यहां रोजाना गिरधर गोपाल शास्त्री रामकथा का वाचन करेंगे। कथावाचक देश विदेश में 900 कथाएं कर चुके हैं। कथा के साथ ही शाम को रामलीला का मंचन होगा। इसके बाद दशहरा पर रावण के विशाल पुलने का दहन किया जाएगा। कार्यक्रम के पोस्टर और आमंत्रण का विमोचन डॉ. काष्र्णि भरत महाराज, शिव मंडल विकास समिति अध्यक्ष प्रतापभान सिंह, महामंत्री नागेन्द्र सिंह, संयोजक एस.एम. शर्मा, डॉ. सुधीर उपाध्याय सहित कई प्रतिनिधियों ने किया। रामकथा का समापन 18 और रामलीला का समापन 19 को होगा। रावण दहन के दिन मेला लगता है। स्टेशन के अलावा आस-पास के गांवों के लोग भी यहां रावण दहन देखने आते हैं। पांच हजार से ज्यादा रेलकर्मचारियों के परिवार भी आयोजन में शरीक होते हैं।

रामलीला के मंचन की तैयारी
शहर में नवरात्र की तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान डांडिया व अन्य आयोजन होंगे। रामलीला मंचन के आयोजन होंगे। कलाकारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
राघवेन्द्र कला संस्थान के प्रवक्ता वैभव गौतम के अनुसार संस्था के कलाकार दशहरा मैदान के श्रीराम रंगमंच पर रामलीला का मंचन करेंगे। उन्होंने बताया कि मंच पर जंगल, पर्वत, महल सभी प्रदर्शित किए जाएंगे। रथ, गरुड़ वाहन, पुष्पक विमान, केवट की नाव हकीकत बयां करती दिखेगी। शिवाशिव दाधीच, अश्वथामा दाधीच, ऋषि गौतम, रंगलाल मेहरा समेत अन्य कलाकार प्रस्तुति देकर रामकथा के पात्रों को जीवंत बनाएंगे। इस वर्ष जनक की प्रतिज्ञा, भरत मिलाप में जनक आगमन, शनि पर हनुमान कृपा समेत अन्य कई नए दृश्यों का भी मंचन किया जाएगा। गोदावरी धाम पर बृजराज गौतम के निर्देशन में रामलीला का मंचन किया जाएगा।

जयपुर में दिखाएंगे कला
सुरभि कला केन्द्र के कलाकार जयपुर में रामलीला का मंचन करेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। श्रीनाथ गौतम ने बताया कि 48 कलाकार जयपुर जाएंगे, इनमें 13 महिला कलाकार भी शामिल हैं।