2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

big news : गाय, सांप, बंदर, कुत्ते को परेशान करना पड़ सकता है भारी, नाराज ग्रह कर सकते हैं अनिष्ट

सर्प को सताया तो पीढि़यों पर भारी पड़ सकता है दंश

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jul 05, 2018

snake

snake

कोटा. बरसात का दौर शुरू होने के साथ रेप्टेलिया वर्ग के जीव निकलने लगते हैं। लोग भय के डर से सर्प इत्यादि को मार देते हैं, लेकिन इन्हें मारिए नहीं, खुद जीएं और इन्हें भी जीने दें। किसी भी जीव को सताने से कानूनी झमेले में तो पड़ ही सकते हैं, ज्योतिष मत के अनुसार इनसे ग्रह भी नाराज हो सकते हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक सर्प को क्षति पहुंचाने से जन्म कुंडली में काल सर्प दोष बनने की आशंका बढ़ जाती है।

Read More:मुंबई हादसे के बाद चम्बल ब्रिज को लेकर खतरा बरकरार

इन जीवों को न सताएं
ज्योतिषियों का दावा है कि प्रकृति का हर जीव इंसान का मित्र है। ग्रन्थों में इनकी पूजा-अर्चना बताई गई है। ज्योतिष के मुताबिक इन्हें क्षति पहंचाने से ग्रह कमजोर होते हैं। गाय को पीड़ा पहुंचाने से बृहस्पति रुष्ट हो जाते हैं। वहीं सिंह को पीड़ा पहुंचाने से सूर्य, गलत शब्द कहने से बुध, श्वान को पीड़ा पहुंचाने पर राहु-केतु तथा भेड़-बिच्छु-बंदर को क्षति पहुंचाने से मंगल के रुष्ट होने की आशंका रहती है।

Read More:रेलवे का मिशन "रफ्तार प्रोजेक्ट" कोटा मंडल में पहली बार में सफल

बरसात होते ही निकलते हैं 'घर' से
नगर निगम में गोताखोर व सर्पों के जानकार विष्णु शृंगी बताते हैं कि सर्प 33 से 38 डिग्री सेल्सियस में रहने वाले प्राणी हैं। ये कोल्ड ब्लडेड जीव हैं। सर्दी ज्यादा होने पर शीत निष्क्रियता या शीत समाधि (हाइबरनेशन पीरियड) में चले जाते हैं। इस दौरान कुछ खाते भी नहीं, धीमी श्वास लेते हैं। मई जून-जुलाई के वक्त जब बरसात होने लगती है तो बाहर आने लगते हैं। शृंगी बताते हैं कि सर्पों को मारना नहीं चाहिए। आमतौर पर लोग इनसे डरते हैं और इन्हें मार देते हैं, जबकि बिना छेड़े ये नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। अधिकांश सर्प जहरीले भी नहीं होते।

Read More:रद्द रही अगस्त क्रांति, कई ट्रेने घंटों देरी से आई
क्या है कालसर्प दोष
ज्योतिषाचार्य शिवप्रकाश दाधीच व देवेन्द्र प्रतिहस्त के अनुसार जब कुण्डली में राहु व केतु के बीच शेष ग्रह सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र व शनि आ जाते हैं तो कालसर्प दोष माना जाता है।
यह दोष १२ तरह का होता है जो नौकरी, रोजगार, शिक्षा, स्वभाव में चिड़चिड़ापन व विवाह आदि में बाधक बन सकता है। सर्प हत्या या उसे सताने से कालसर्प दोष कुंडली में बन सकता है। कई बार तीन पीढि़यों में भी कालसर्प दोष देखा गया है।

नारी विशेष-बेटियां हमारी ताकत और गुरुर हैं,उन्हें उड़ान भरने का अवसर दें

ये रखें सावधानी
खेत-खलिहान में कार्य करते समय लोंग शूज पहनें। घर में चूहे, मेंढक, छिपकली इत्यादि का प्रवेश नहीं होने दें। बखारी व अन्य बंद स्थानों पर सावधानी से हाथ डालें। बरसात में खाट, पलंग पर सोएं। सर्प के काटने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाएं।