26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

#Astrology: इस बार विरोधकृत संवत्‍सर करवाएगा ज्‍यादा मतदान, किसके खाते में जाएगा…

मतदान के दिन ग्रहों का भी विशेष संयोग बन रहा है। वृश्चिक राशि पर चार ग्रहों की चोकड़ी जमेगी, जिसमें सूर्य, चंद्र, बुध, गुरु अपनी सियासत करेगें।

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Dec 04, 2018

कोटा. मार्ग शीर्ष कृष्ण पक्ष अमास्या 7 दिसम्बर को चुनावी मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों का महत्वपूर्ण दिन रहेगा। मतदान के दिन ग्रहों का भी विशेष संयोग बन रहा है। वृश्चिक राशि पर चार ग्रहों की चोकड़ी जमेगी, जिसमें सूर्य, चंद्र, बुध, गुरु अपनी सियासत करेगें। कीर्ति विजय, राजयोग के प्रबल कारक ग्रह देव गुरु वृहस्पति भी शुक्रवार को वृश्चिक राशि में उदय होगें।

 

Read More: Big News : कोटा में नेताजी की बड़ी घोषणा, यहां से जितना चाहें फ्री में भरवाओ डीजल-पेट्रोल

 

ज्योतिशाचार्य अमित जैन ने बताया कि गुरु का उदय काल और चतुग्रही योग कहीं शुभ अशुभ परिवर्तन का कारक होगा। अमावस्या और अपनी नीच राशि वृश्चिक में चंद्रमा होने से लोगों की मनोस्थिति में बदलाव रहेगा। 7दिसम्बर गुरु होने से मतदान शांति पूर्वक होना संभव है।

 

Read More: # pic: मंजिल करना है हांसिल तो ये तस्वीरें भी कुछ करेंगी बयां…

 


ज्योतिषियों के मुताबिक विक्रम संवतसर में इस विरोधकृत नाम का चल रहा है, जो मतदान में बढोत्तरी देगा। जनता का वोटिंग के प्रति रूझान रहेगा। लोगो में नई जागरूकता देखने को मिलेगी।

 

यह रहेगी ग्रह स्थिति-


चंद्र- वृश्चिक राशि में
नक्षत्र– ज्येष्ठा
सूर्य, बुध, गुरु – वृश्चिक
मंगल- कुंभ
शुक-तुला
शनि-धनु
राहू-केतु- कर्क मकर में

 

Read More: Good news: अब फसलों को होगा पीवणा …

 

प्रत्याशी ये करें उपाय

मेष – मंदिर में चावल दान करें,

वृष- शिवजी को इत्र चढ़ाए ,

मिथुन – पांच तरह के फल चढ़ाए ,

कर्क- शिवलिंग पर पंचामृत ,

सिंह – मंदिर में गेहू दान करे ,

कन्या राशि के जातक गुड़ और चने का दान

, तुला- नारियल चढ़ाए

वृश्चिक -तिल्ली का दान

धनु -पीली वस्तु का दान, हल्दी केसर ,

मकर – मंदिर में तेल का दिया जलाएं

कुम्भ – बिल्व पत्र पर पानी चढ़ाए

मीन- पीपल पर पीला डोरा बांधे