
घर में घुसकर युवक पर किया तलवार से हमला, काट डाला हाथ
बूंदी के नैनवां रोड रजतगृह गेट संख्या एक में घर में घुसकर रविवार सुबह युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर ने कमरे में घुसकर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे घर में खून फैल गया, बाद में परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर होने से उसे कोटा रैफर कर दिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
बूंदी पुलिस के मुताबिक गोविंद और देवीलाल गुर्जर एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करते थे, लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर हुआ मनमुटाव ने एक दूसरे का जानी दुश्मन बना दिया। घटना के वक्त देवलाल गुर्जर और उसकी पत्नी घर पर थे। तभी गोविंद आया और आवाज लगाई। पत्नी ने दरवाजा खोला तो गोविंद हाथ में तलवार लिए भीतर घुस गया। उसने कमरे में सो रहे देवलाल को उठाकर तलवार से वार कर दिया। हमले से बचने के लिए हाथ ऊपर किया तो दाहिना कंधा कट गया।
जान लेने पर था अमादा
तलवार के एक ही वार में गोविंद ने देवीलाल का हाथ काट डाला, लेकिन इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने दूसरा वार कर देवीलाल के बाएं हाथ की हथेली कट डाली, लेकिन तब तक पति पर हुए अचानक हमले से देवीलाल की पत्नी संभल चुकी थी और उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। लोगों को घर की ओर आता देख गोविंद भाग निकला। घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मकान के बाहर एकत्रित हो गई। इधर, पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी।
दोनों साथ करते थे काम
पुलिस के अनुसार हमलावर गोविंद और घायल देवलाल दोनों प्रोपर्टी का काम करते है। आपस में दलाली व अन्य काम भी साथ करते हैं। ऐसे में इनके बीच विवाद क्या है इसका पता घायल के पर्चा बयान होने पर ही स्पष्ट होगा। जानकारी के अनुसार घायल का वर्तमान में कोटा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां पर उसका ऑपरेशन किया गया। उसके होश में आने के बाद ही पुलिस उससे पूछताछ करेगी।
Published on:
04 Sept 2017 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
