10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसकर बिजनेस पार्टनर पर किया तलवार से हमला, काट डाला हाथ

प्रॉपर्टी के कारोबार में दो पार्टनरों के बीच इस कदर मनमुटाव हुआ कि एक ने दूसरे के घर में घुसकर तलवार से हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification
Business Partner,  Attack on Man, Crime in Bundi, Crime in Rajasthan, Bundi Police, rajasthan police, Rajasthan patrika, Kota Patrika, Kota News, Patrika News

घर में घुसकर युवक पर किया तलवार से हमला, काट डाला हाथ

बूंदी के नैनवां रोड रजतगृह गेट संख्या एक में घर में घुसकर रविवार सुबह युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर ने कमरे में घुसकर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे घर में खून फैल गया, बाद में परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर होने से उसे कोटा रैफर कर दिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।







बूंदी पुलिस के मुताबिक गोविंद और देवीलाल गुर्जर एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करते थे, लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर हुआ मनमुटाव ने एक दूसरे का जानी दुश्मन बना दिया। घटना के वक्त देवलाल गुर्जर और उसकी पत्नी घर पर थे। तभी गोविंद आया और आवाज लगाई। पत्नी ने दरवाजा खोला तो गोविंद हाथ में तलवार लिए भीतर घुस गया। उसने कमरे में सो रहे देवलाल को उठाकर तलवार से वार कर दिया। हमले से बचने के लिए हाथ ऊपर किया तो दाहिना कंधा कट गया।

Read More: अब सीधे थानों में दर्ज नहीं होगी दहेज उत्पीड़न की FIR, पहले फैमिली वेलफेयर कमेटी करेगी जांच

जान लेने पर था अमादा

तलवार के एक ही वार में गोविंद ने देवीलाल का हाथ काट डाला, लेकिन इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने दूसरा वार कर देवीलाल के बाएं हाथ की हथेली कट डाली, लेकिन तब तक पति पर हुए अचानक हमले से देवीलाल की पत्नी संभल चुकी थी और उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। लोगों को घर की ओर आता देख गोविंद भाग निकला। घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मकान के बाहर एकत्रित हो गई। इधर, पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी।

Read More: चेहरा चमकाने के लिए भाजपाइयों की धक्का-मुक्की ने ली रिटायर्ट टीचर की जान

दोनों साथ करते थे काम

पुलिस के अनुसार हमलावर गोविंद और घायल देवलाल दोनों प्रोपर्टी का काम करते है। आपस में दलाली व अन्य काम भी साथ करते हैं। ऐसे में इनके बीच विवाद क्या है इसका पता घायल के पर्चा बयान होने पर ही स्पष्ट होगा। जानकारी के अनुसार घायल का वर्तमान में कोटा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां पर उसका ऑपरेशन किया गया। उसके होश में आने के बाद ही पुलिस उससे पूछताछ करेगी।