10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैम्पस की जंगः 5 बजे तक हो जाएगा 89 छात्र नेताओं की किस्मत का फैसला

कोटा विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनाव की मतगणना आज दोपहर एक बजे से शुरू होगी।

2 min read
Google source verification
Students Union Election, Kota University, Kota Government college,  JDB college Kota, Kota Government Low college, Kota Government Arts college, Kota police, Sp Anshuman Bhomiya, ABVP, NSUI, छात्र संघ चुनाव, राजस्थान चुनाव, राजनीति की पाठशाला, चुनावी दंगल, एबीवीपी, एनएसयूआई, कोटा विश्वविद्यालय, लिंगदोह कमेटी

Counting of student union election will Start today at 1 PM

कोटा विश्वविद्यालय और 10 महाविद्यालयों की छात्र राजनीति का फैसला आज हो जाएगा। छात्रों ने अपनी सरकार चुनने के लिए 28 अगस्त को मतदान किया था जिसकी काउंटिंग आज होगी। मतदान के बाद सभी मतपेटियां जेडीबी कॉलेज में रखवा दी गईं थी। जिन्हें काउंटिंग के लिए दोबारा कॉलेज भेजा जाएगा। उसके बाद दोपहर एक बजे से मतगणना चालू होगी। तीन बजे तक नतीजे सामने आने की उम्मीद है।







कोटा विश्वविद्यालय सहित 10 कॉलेजों में हुए छात्रसंघ चुनाव का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया जाएगा। 28 अगस्त को हुए चुनाव में 21087 मतदाताओं में से 9697 ने अपने मत का उपयोग किया है। इन चुनावों में इन कॉलेजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के पदों पर 89 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें सबसे ज्यादा अध्यक्ष पद पर 33 प्रत्याशी हैं। वहीं उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद पर 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। महासचिव पद पर 20 स्टूडेंट मैदान में हैं। जबकि कोटा विश्वविद्यालय, विधि व संस्कृत महाविद्यालय में केवल अध्यक्ष पद पर ही चुनाव हुए हैं।

Read More: लाठीचार्ज और चाकूबाजी के बीच हाड़ौती में बरसे वोट

एक बजे से शुरू होगी मतगणना

छात्रसंघ चुनावों को लेकर मतगणना सोमवार दोपहर एक बजे से होगी। इससे पहले जेडीबी कॉलेज में रखी मतपेटियों को सभी कॉलेजों में वापस भेजा जाएगा। परिणाम दोपहर दो बजे से आना शुरू होंगे। सबसे ज्यादा मतदाता गवर्मेंन्ट आर्टस व कॉमर्स कॉलेज में 22 सौ से ज्यादा है। एेसे में वहां का परिणाम सबसे बाद में आता है। इन कॉलेजों का परिणाम पांच बजे तक आने की उम्मीद है। वहीं विधि महाविद्यालय में 95 और संस्कृत में 130 मतों की गिनती होनी है। यहां एक घंटे में मतगणना के बाद परिणाम आने की उम्मीद है।

Read More: चेहरा चमकाने के लिए भाजपाइयों की धक्का-मुक्की ने ली रिटायर्ट टीचर की जान

मतगणना से पहले बदला काउंटिंग प्लान

पहले जेडीबी कॉलेज में ही सभी कॉलेजों की मतगणना करवाने की तैयारी की जा रही थी, ताकि सभी कॉलेजों में अलग जाब्ते की व्यवस्था नहीं करनी पड़े, लेकिन कॉलेज आयुक्तालय से निर्देश नहीं मिलने के कारण अब सभी संस्थानों में अलग-अलग मतगणना कराई जाएगी। मतगणना में 750 से ज्यादा पुलिसकर्मी ड्यूटी देंगे। एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि जवानों और अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। इसमें आरएससी की तीन कंपनियां भी शामिल हैं।

Read More: सेवन वंडर्स और KST की बढ़ी दीवानगी, कोटा की मोस्ट विजिटिंग टूरिस्ट प्लेस बनी दोनों जगहें

सिर्फ प्रत्याशी या एक एजेंट ही बैठ सकेगा

राजकीय कला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल शर्मा ने बताया कि मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इस बार ज्यादा फैकल्टी की ड्यूटी लगाई है। जिससे परिणाम जल्द आ जाएगा। मतगणना में एक प्रत्याशी की तरफ से एक ही एजेंट को प्रवेश दिया जाएगा, ताकि भीड़ ना बढ़े और जल्द से जल्द काउंटिंग खत्म कराई जा सके।