
छात्रसंघ चुनावों की मतगणना 4 सितंबर, सोमवार दोपहर एक बजे से होगी। ये मतगणना जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में न होकर अब अलग-अलग संस्थाओं में होगी।
कोटा.
छात्रसंघ चुनावों को लेकर मतगणना सोमवार दोपहर एक बजे से होगी। ये मतगणना जेडीबी गल्र्स कॉलेज में न होकर अब अलग अलग संस्थाओं में होगी। परिणाम दोपहर दो बजे से आना शुरू होंगे। सबसे ज्यादा मतदाता गवर्मेंन्ट आट्र्स व कॉमर्स कॉलेज में 22 सौ से ज्यादा है। एेसे में वहां का परिणाम सबसे बाद में आता है। वहां के स्टाफ का कहना है कि इस बार तीन से चार घंटे यानी पांच बजे तक परिणाम आ जाएगा।
Read More: नाचे थिरके छात्राओं ने मतदान में दिखाया जोश...देखिए तस्वीरें
वहीं विधि महाविद्यालय में 95 और संस्कृत में 130 मतों की गिनती होनी है। यहां एक घंटे में मतगणना के बाद परिणाम आने की उम्मीद है। 28 अगस्त हो हुए छात्रसंघ चुनाव समाप्त होने के बाद कोटा विवि समेत सभी गवर्मेंन्ट कॉलेजों की मतपेटियों को जेडीबी गल्र्स कॉलेज में पुलिस सुरक्षा में सील कमरों में रखवाया गया था। इन्हें दोपहर 12 बजे के करीब अपने संस्थानों में ले जाया जाएगा।
Read More:समर्थन के लिए पैरों में गिरे प्रत्याशी...देखिए तस्वीरें
पूर्व में जेडीबी में ही मतगणना करवाने की तैयारी की जा रही थी, ताकि सभी कॉलेजों में अलग जाब्ते की व्यवस्था नहीं करनी पड़े। हालांकि कॉलेज आयुक्तालय से निर्देश नहीं मिलने के कारण अब सभी संस्थानों में मतगणना कराई जाएगी। मतगणना में 750 से ज्यादा पुलिसकर्मी ड्यूटी देंगे। एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि जवानों और अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। इसमें आरएससी की तीन कंपनियां भी शामिल हैं।
Read More: देखिए उस दर्दनाक कल की तस्वीरें जब कोटा बोला गिर गया हैंगिंग ब्रिज
प्रत्याशी या एक एजेंट ही बैठ सकेगा
गवर्मेंन्ट आट्र्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएल शर्मा ने बताया कि मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इस बार ज्यादा फैकल्टी की ड्यूटी लगाई है। जिससे परिणाम जल्द आ जाएगा। मतगणना में एक प्रत्याशी की तरफ से एक ही एजेंट को प्रवेश दिया जाएगा।
Published on:
03 Sept 2017 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
