
जेडीबी कन्या महाविद्यालय में एक प्रत्याशी ऊंट पर सवार होकर तिरंगा लहराते हुए रैली के साथ नांमाकन दाखिल करने पहुंची।

जेडीबी कॉलेज के बाहर अपने प्रत्याशी के सर्मथन में नारे लगाती छात्राएं।

कोई प्रत्याशी घोड़े पर तो कोई बुलेट पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

मोटरसाइकिलों पर सवार होकर नारेबाजी करते प्रत्याशियों के समर्थक।

ट्रेक्टर पर सवार होकर रैली के रूप में पहुंचे प्रत्याशी और समर्थक।

राजकीय महाविद्यालय में प्रत्याशी घोड़े पर बैठकर गाजे -बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

गाडियों पर सवार होकर नारेबाजी करते समर्थक।

ऑटो में लटके समर्थक।