
कोटा की इस सड़क से गुजरना मतलब अपनी जान पर खेलना
कोटा. आठ से 10 कॉलोनियों और कई स्कूलों को जोडऩे वाली बोरखेड़ा क्षेत्र के प्रतापनगर-प्रथम से गुजर रही सड़क फटेहाल हो गई है। इस पर 5 किमी में तो हालत यह कि वाहन गुजरते समय धूल का गुबार उड़ता है, गिट्टियां उछलती हैं। कई बार लोग व बच्चे घायल तक हो चुके। आए दिन वाहन पंक्चर होते हैं।
धूल के कारण आसपास की दुकानदारों का बुरा हाल है, चार बार सफाई करनी पड़ती है। यह क्षेत्र का व्यस्ततम मार्ग है। सड़क निर्माण के लिए 10 साल तक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के चक्कर लगाते थक चुके लोग अब गुस्से से भरे हैं।
चुनाव नजदीक आते ही यहां 'रोड नहीं तो वोट नहींÓ के स्वर उठने लगे हैं। प्रतापनगर-प्रथम के बाशिन्दों ने ऐलान कर दिया है कि चुनाव के समय कॉलोनी में आने वाले नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा।
चार साल में कुछ नहीं हुआ
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतापनगर-प्रथम में कांग्रेस शासन के समय डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। उसके बाद सड़क निर्माण कार्य नहीं किया गया। बीते साढ़े चार साल में विधायक, पार्षद व न्यास व जिला प्रशासन को कई बार सड़क निर्माण के लिए अवगत कराया लेकिन कुछ नहीं हुआ। यह पांच किमी सड़क दस साल में नहीं बनी है।
Read More: मां की ममता फिर हुई शर्मसार
राममोहन मित्रा,जनप्रतिनिधि के स्थानीय पार्षद कहते हैं प्रताप नगर प्रथम में सीसी रोड स्वीकृत हो चुका है, लेकिन रेती के चलते काम अटका है।
रामकुमार मेहता, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष, का कहना है की प्रताप नगर के आगे बालाजी आवास की तरफ सीसी रोड का काम करवाया है। यदि प्रतापनगर प्रथम मुख्य मार्ग बचा है तो उसे दिखवाकर सड़क बनवाएंगे।
महेश कुमार सोनी का कहना है की यह कॉलोनी सबसे पुरानी है। न्यास व जनप्रतिनिधियों के पास कई बार जा चुके हैं। हर बार वर्क ऑर्डर जारी होने का हवाला दिया जाता है। जब वर्क ऑर्डर हो गया तो सड़क क्यों नहीं बन रही।
अजय यादव का कहना है की सड़क गिट्टियों में तब्दील हो गई। वाहन गुजरते समय धूल का गुबार उड़ता है। दुकान की चार बार सफाई करनी पड़ती है। वाहन गुजरते समय समय गिट्टियां उछलती हैं।
अन्नू गोस्वामी का कहना है की इस मार्ग से आठ से दस कॉलोनी जुड़ी हैं। आए दिन बच्चे गिरकर घायल होते हैं। मैं खुद कई बार घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचा चुका। इस सड़क पर कोई अनहोनी होती है तो प्रशासन जिम्मेदार होगा।
Published on:
18 Jun 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
