9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उफ्फ… Kota से फिर बुरी खबर, अब 18 साल के परणीत की जान चली गई,  झारखंड  का रहने वाला था, Jee की तैयारी कर रहा था।

Jee student died in kota:पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Jayant Sharma

Feb 16, 2024

police_team_.jpg

demo pic

Jee student died in Kota: कोटा में बच्चों की मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा हैं। पिछले कुछ दिनों से तो बच्चों पर ऐसी आफत आ रही है कि सुसाइड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कोई बच्चा लापता है, कोई जान दे रहा है, तो कोई जान देना चाह रहा है। पुलिस, प्रशासन, कोचिंग संचालक, हर कोई काउंसलिंग करने में लगा हुआ है। लेकिन मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और बड़ा मामला कोटा से सामने आया है। जवाहर नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि झारखंड राज्य का रहने वाला 18 साल का परणीत दो साल से कोटा में रहकर पढ़ रहा था। वह जेईई की तैयारी कर रहा था। हाल ही में जेईई मेंस का परिणाम भी आया था। बताया जा रहा है कि उसी के बाद से उसकी तबियत बिगड़ना शुरू हो गया था। पता चला कि गुरुवार दोपहर बाद अचानक उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। उसके दोस्त उसे लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंचे। पुलिस और कोचिंग संचालक को भी इसकी सूचना दी गई। लेकिन इलाज के दौरान उसकी देर रात मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने उसके परिवार को भी सूचना दे दी है। परिवार के सदस्य कोटा के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

उधर कोटा में छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों को पकडकर अब पुलिस उनकी परेड कराने की तैयारी कर रही है। आरोपियों में सभी बालिग है। लड़की कोचिंग करने के लिए कोटा आई थी। उसे धोखे से बुलाया गया और फिर चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। वह सुसाइड करना चाहती थी, लेकिन सहेली की मदद से उसकी काउंसलिंग कराई गई और जान बचा ली गई।

वहीं कोटा में एमपी से आया हुआ सोलह साल का एक और छात्र लापता है। वह दस दिन पहले ही कोटा आया था। रविवार दोपहर कोचिंग से कैब की। उसके बाद गराड़िया महादेव की पहाड़ियों तक चला गया। वहां पर उसके परिवार के पचास से ज्यादा लोग पांच दिन से उसकी तलाश कर रहे हैं। पुलिस बल अलग से जुटा हुआ है। नदी, नाले, जंगल सब जगह उसे सर्च किया जा रहा है।