23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Bad Weather : कोटा में तेज बारिश के साथ ताबड़तोड़ ओले गिरे

हाड़ौती अंचल में सोमवार को भी मौसम खराब रहा

Google source verification

हाड़ौती अंचल में सोमवार को भी मौसम खराब रहा। कोटा में सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर 12 बजे काली घटाएं छाई। इसके बाद दोपहर तीन बजे बाद वापस घटाएं छाई और तेज बारिश के साथ ताबड़तोड़ ओले गिरे। बेर के आकार के ओले गिरे। बाजार में बारिश से बचने के लिए लोग इधर-उधर दौड़ते नजर आए। तेज बारिश का दौर शाम 4 बजे तक जारी रहा। उसके बाद धूप खिल गई, लेकिन बारिश का दौर जारी रहा। शाम पांच बजे बाद वापस कुछ देर के लिए बारिश हुई। बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश, तेज हवा व ओलावृष्टि हुई। चार दिन से लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कोटा का अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 28.9 व न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा। 21-22 मार्च को इस तंत्र का प्रभाव कम होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी।

इस दौरान ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 23-24 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा तथा पुनः 23 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश व ओलावृष्टि की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

जिले में कई जगह हुई बारिश, फसलों में नुकसान

झालावाड़ जिले के रटलाई, बड़ोदिया, आनंदा, असनावर सहित कई क्षेत्रों में सुबह व दोपहर बाद करीब आधा घंटे तेज बारिश हुई। ऐसे में किसानों के खेतों में कटी फसलों में खासा नुकसान हुआ है। बूंदी शहर में हल्की बारिश हुई। चार दिन से लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। नमाना व बरुंधन में भी बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।