17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

देखिए वीडियो…. दुल्हन बनी युवतियों ने कैटवाक कर रैंप पर बिखेरा जलवा

दशहरा मेले में हुई बेस्ट ब्राइडल मैकअप प्रतियोगिता, बरखा सक्सेना बेस्ट ब्राइडल चुनी गईं

Google source verification

कोटा . दशहरा मैदान का विजयश्री रंग मंच सोमवार को कुछ अलग रंग में रंगा नजर आया। मंच पर एक के बाद एक दुल्हनों का मैकअप कर प्रतिभागी आई तो जैसे विवाह की रंगत छा गई। अवसर था बेस्ट ब्राइडल मैकअप प्रतियोगिता का। प्रतिभागियों ने दूल्हा व दुल्हन के रूप में सज-संवरकर रैंप पर जलवा बिखेरा। लोग इन्हें अपलक देखते रहे। हर कोई प्रतिभागी बेस्ट परफोरमेंस दिखाकर बेस्ट ब्राइडल बनने को उत्सुक नजर आ रही थी। कोई राजपूताना ड्रेस तो कोई लहंगा-चुन्नी में सज-धज सोलह शृंगार कर मंच पर आई। करीब पौन घंटे चली प्रतियोगिता में कुल 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने मंच पर आकर कैटवॉक किया।

मालगाड़ी पर चढ़ा, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से उड़े चिथड़े…

निर्णायकोंं के लिए निर्णय लेना भी कठिन हो गया। प्रतियोगिता में दादाबाड़ी निवासी बरखा सक्सेना बेस्ट ब्राइडल चुनी गई। विज्ञान नगर निवासी राहत समान अंकों के आधार पर प्रथम स्थान पर रहीं। कंसुआ निवासी सोनी शर्मा द्वितीय, वल्लभ नगर निवासी याशिका तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतिभागियों में मनीषा कंवर, निकीता विजय, लक्ष्मी गुर्जर,आलिया, रेहाना, फातिमाए रीना, रचना सोनी, ऋतु चौधरी ने भी भाग लिया। अतिथि डॉ. अर्शी इकबाल व प्रियंका ने प्रशस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह देकर विजेताओं को नवाजा।

रेलवे ने यात्रियों को दिया दिवाली का तोहफा, अब नहीं लगेगी लम्बी लाइनें…घर बैठे ही ऐसे बुक करें जनरल टिकट…

निर्णायक मंडल में शामिल मेला अधिकारी व उपायुक्त श्वेता फगेडिय़ा, डॉ. अर्शी इकबाल व प्रियंका ने प्रतियोगिता के मापदण्डों के अनुरुप प्रतिभागियों के शृंगार एवं वेशभूषा के आधार पर विजेताओं का चयन किया। उपायुक्त नरेंद्र वर्मा, राजस्व अधिकारी दयावती सेन, मेला समिति सदस्य मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी आदि उपस्थित रहीं। संचालन डॉ. रेणु श्रीवास्तव व गोपाल सोनी ने किया।

कोटा राष्ट्रीय दशहरा मेला : आसमां से बरसेंगे आतिशी झरने, राजस्थान पत्रिका इस बार भी यादगार बनाएगा विदाई की बेला ….

अन्नू दुबे का भोजपुरी हंगामा आज: दशहरा मेले के तहत विजयश्री रंगमंच पर मंगलवार रात 8 बजे भोजपुरी कार्यक्रम होगा। मेला अधिकारी श्वेता फगेडिय़ा ने बताया कि भोजपुरी गायिका अन्नू दुबे की प्रस्तुति होगी। इससे पहले शाम 7.30 बजे हत्था माला व लम्बे बाल प्रतियोगिता होगी। इसमें भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी मौके पर नि:शुल्क आवेदन कर सकेंगे। विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।