
Holiday Plan: स्वतंत्रता दिवस से रक्षाबंधन पर्व तक लम्बा वीकेंड मिलने से जयपुर, भीलवाड़ा और मध्यप्रदेश के कुछ शहरों से मेहमान मिनीकेशन (मिनी वेकेशन) मनाने कोटा आ रहे हैं। वहीं कोटावासियों ने इन छुट्टियों में आसपास के छोटे ट्रिप्स प्लान कर लिए हैं। चम्बल किनारे बसे इस खूबसूरत शहर में कई लोग अपनी ये छुट्टियां खास बनाना चाहते हैं। ऐसे में यहां की होटलों, शहर के आसपास के रिजोर्ट में बुकिंग्स हो रही हैं। पर्यटन से जुड़े व्यवसायी इस लंबे वीकेंड को लेकर आशान्वित हैं। होटल व्यावसायियों ने बताया कि काफी बुकिंग हो गई हैं। इंक्वायरीज भी आ रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये वीकेंड अच्छा रहेगा। वहीं, यहां से बाहर जाने-वालों की भी कमी नहीं है।
रक्षाबंधन 19 अगस्त को है, लेकिन उससे पहले 15 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी और फिर सप्ताहांत यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार आ जाएगा। वीकेंड और छुट्टी मिलने के कारण इस दरम्यान बसों में बुकिंग फुल हो गई हैं और कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन गई है।
कई कोचिंग में इस दौरान टेस्ट होने से स्टूडेंट्स अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में कई स्टूडेंट्स ने पेरेंट्स को कोटा बुला लिया है। ताकि छुट्टियों में वे पेरेंट्स संग कोटा और आसपास के डेस्टिनेशन घूम सके, क्योंकि इसके बाद दिवाली पर ही छुट्टी मिलेगी।
ईको टूरिज्म : रिवर फ्रंट, ऑक्सीजोन सिटी पार्क
रिलीजियस सर्किट : श्रीमथुराधीश मंदिर, मां त्रिकुटा धाम, शिवपुरी धाम, कर्णेश्वर महादेव, कंचन धाम
एडवेंचर एंड ट्रेकिंग : चंबल सफारी, गेपरनाथ महादेव, गरडिया महादेव
वाइल्ड लाइफ : मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, रामगढ़ अभयारण्य, अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क
कोटा में पर्यटन के लिए सब कुछ
जयपुर, भीलवाड़ा और मध्यप्रदेश के कुछ शहरों से कई वीमन ग्रुप किटी पार्टी मनाने कोटा का पैकेज ले रही हैं। मिनीकेशन को देखते हुए होटल संचालक कई आकर्षक बजट पैकेज दे रहे हैं। कोटा में पर्यटन के लिए सब कुछ हैं। यहां ईको, वाइल्ड, रूरल, रिलीजियस हर तरह का टूरिज्म है। जल्द ही मुकुंदरा एवं रामगढ़ अभयारण्य में बाघ आने से कोटा के पर्यटन को पंख लगेंगे।
अशोक माहेश्वरी, संभाग अध्यक्ष, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान
Published on:
13 Aug 2024 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
