26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

इंदौर-रतलाम होकर 7 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिरडी यात्रा करवाएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

कोटावासियों को यात्रा में जाने के लिए इंदौर, रतलाम या उज्जैन पहुंचना होगा

Google source verification

रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार की ओर से परिकल्पित देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन थीम को लेकर भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ट्रेन से देश के पर्यटकों के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से रूबरू हो सकेंगे।आईआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

ट्रेन 19 फरवरी को जबलपुर शहर से 7 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिरडी यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए जाएगी। इन सभी स्टेशनों से यात्री इसमें सवार हो सकेंगे।

सस्ती व सुलभ यात्रा

10 रातें और 11 दिनों की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिरडी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं केवडिया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को स्लीपर श्रेणी के लिए महज 19,450 रुपए प्रति व्यक्ति, 31,800 रुपए प्रति व्यक्ति थर्ड एसी और 41,990 प्रति व्यक्ति द्वितीय एससी ही खर्च करने होंगे।

यह मिलेंगी सुविधाएं

भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। कोविड नियमों का पालन होगा।

कार्य के चलते वाया कोटा दो जोड़ी साप्ताहिक ट्रेन निरस्त
पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर डबल लाइन को जोड़ने के लिए छटैनी, ब्यौहारी, दुवरी कलां एवं विजयसोता स्टेशनों पर दिनांक 10 फरवरी से 24 फरवरी 2024 तक प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते इस मार्ग पर कोटा होकर चलने वाली दो जोड़ी गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 12 एवं 19 फरवरी 2024 को तथा गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 15 एवं 22 फरवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 9, 16 एवं 23 फरवरी 2024 को तथा गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 11, 18 एवं 25 फरवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।