11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवानिवृत्त अध्यापक भी लगेंगे संविदा पर

विभाग ने तालाबंदी से निजात पाने के लिए अब शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सभी स्कूलों में रिक्त पदों पर सेवा निवृत वरिष्ठ अध्यापकों व तृतीय श्रेणी अध्यापकों को लगाने की अनुमति भी जिला शिक्षा अधिकारियों को दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Anushree Joshi

Aug 19, 2016

education department

education department

ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में अध्यापकों की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सेवानिवृत्त व्याख्याताओं को तो पहले से ही संविदा मानदेय पर रखने के निर्देश दे रखे हैं

लेकिन राज्य की स्कूलों में विषय अध्यापकों व तृतीय श्रेणी अध्यापकों की कमी भी है जिसके कारण आए दिन स्कूलों में तालाबंदी हो रही है।

विभाग ने तालाबंदी से निजात पाने के लिए अब शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सभी स्कूलों में रिक्त पदों पर सेवा निवृत वरिष्ठ अध्यापकों व तृतीय श्रेणी अध्यापकों को लगाने की अनुमति भी जिला शिक्षा अधिकारियों को दे दी है।

अब जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले में रिक्त वरिष्ठ अध्यापकों व तृतीय श्रेणी अध्यापकों के पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सत्रांत तक अथवा नियमित शिक्षक उपलब्ध होने तक लगा सकेंगे।

हालांकि विभाग ने सभी संवर्गो की बकाया डीपीसी कर दी है तथा वर्ष 2016-17 तक की डीपीसी की जा चुकी है लेकिन सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्तियां नहीं होने के कारण अभी भी स्कूलों में व्याख्याताओं, वरिष्ठ अध्यापकों व अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं।

व्याख्याताओं की भर्ती परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा हो चुकी है लेकिन वरिष्ठ अध्यापकों व तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रियाधीन होने से सीधी भर्ती के पद चालू शिक्षण सत्र तक होने की संभावना नहीं है इसलिए विभाग ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर लगाने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें

image