29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर ‘वार’, साइबर योद्धा तैयार

हाड़ौती में 44 हजार से ज्यादा सदस्य, रोजाना मिलता है टास्क

2 min read
Google source verification
kota news

सोशल मीडिया पर 'वार', साइबर योद्धा तैयार

कोटा. आगामी विधानसभा चुनाव के रण में 'सोशल मीडियाÓ पर आक्रामक हमले होंगे। भाजपा इस मामले में कांग्रेस से आगे नज़र आ रही है , इसके लिए भाजपा ने साइबर योद्धाओं की फौज तैयार कर ली है। सोशल मीडिया पर दिनभर सक्रिय रहेंगे। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को इस प्लेटफार्म के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के साथ विपक्षी दलों पर तीखे हमले किए जाएंगे। पार्टी ने हाड़ौती में जिला स्तरीय पेजों पर 44 हजार से ज्यादा सदस्य बना लिए हैं। अब तय रणनीति के साथ उन्हें टास्क देना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों कोटा में हुई सायबर वॉलेंटियर मीट में 17 हजार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संबोधित किया था।

निगरानी में हो रहा काम
भाजपा आईटी विभाग ने कोटा शहर, देहात, बारां, बूंदी तथा झालावाड़ जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर किस तरह सक्रिय रहना है, विपक्षी पार्टियों की गलत पोस्ट का कैसे जवाब देना हैÓ इसका प्रशिक्षण किया जा चुका है। साइबर योद्धाओं की जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। जिला स्तर पर जिला संयोजक, सह संयोजक समेत दस सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसके बाद मण्डल संयोजक और बूथ संयोजक की अगुवाई में टीम काम करती है। संभाग स्तर पर भी इसकी निगरानी रखी जाती है। इसके संभागीय प्रभारी लगा रखे हैं, जो आईटी विभाग के निर्देश पर काम करते हैं। यह टीम फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सअप ग्रुप पर सक्रिय रहती है। पार्टी की बैठकों का फेसबुक पर लाइव भी करते हैं।

फेसबुक पेजों की स्थिति





























जिला सदस्य
कोटा शहर11669
कोटा देहात817
बारां15923
बूंदी5132
झालावाड़10475


हर कार्यक्रम का करते है अपडेट
कोटा शहर, कोटा देहात समेत संभाग के चारों जिलों का आईटी विभाग ने फेसबुक पेज लांच कर दिया है। इस पेज पर केन्द्र तथा राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को बखान किया जाता है। साथ ही प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष की दौरों का अपडेट भी इस पर डाला जाता है। सांसद और विधायकों की गतिविधियों के साथ पार्टी की बैठकों की गतिविधियों को भी अपडेट किया जाता है।


बताया जा चुका है कैसे काम करना है
साइबर योद्धा अपने-अपने फील्ड में काम कर रहे हैं। उन्हें कैसे काम करना है, इसके बारे में पहले ही बताया जा चुका है। साइबर वॉलियंटर मीट के बाद पार्टी से कोई विशेष गाइड लाइन नहीं आई है।
हेमंत विजयवर्गीय,
अध्यक्ष शहर भाजपा