2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP MLA Kalpana Devi..बीजेपी विधायक कल्पना देवी बोली, कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों को चम्बल का शुद्ध पानी उपलब्ध कराएंगे

लाडपुरा विधायक कल्पना देवी का साक्षात्कार

2 min read
Google source verification
BJP MLA Kalpana Devi..बीजेपी विधायक कल्पना देवी बोली, कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों को चम्बल का शुद्ध पानी उपलब्ध कराएंगे

BJP MLA Kalpana Devi..बीजेपी विधायक कल्पना देवी बोली, कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों को चम्बल का शुद्ध पानी उपलब्ध कराएंगे

कोटा. लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि हमारे यह शर्म की बात है कि चम्बल के किनारे बसे होने के बावजूद लोगों को शुद्ध पेयजल तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। लाडपुरा की बड़ी आबादी फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को विवश है। चम्बल का पानी भीलवाड़ा पहुंच गया, लेकिन लाडपुरा की कृषि कॉलोनियों में नहीं पहुंचा। पहली प्राथमिकता रहेगी कि कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों में घर-घर चम्बल का शुद्ध पानी पहुंचे। इसके लिए सरकार से योजना बनवाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में विधानसभा में यह मसला उठाती रही, लेकिन कांग्रेस सरकार ने जानबूझ कर लाडपुरा की जनता की उपेक्षा की। जनता ने मुझ पर दोबारा विश्वास जताया है, निश्चित रूप से उनकी भावना के अनुरूप कार्य करूंगी। प्रस्तुत हैं विधायक कल्पना देवी से बातचीत के अंश...

1 सवाल : दूसरे कार्यकाल की पहली प्राथमिकता क्या रहेगी ?

कल्पना देवी : विधानसभा क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में कृषि भूमि पर कॉलोनियां बसी हुई हैं। वहां आधारभूत सुविधाएं नहीं हैं। पहले चम्बल नदी का शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए सरकार से विशेष योजनाएं बनवाएंगे। कहां-कहां उच्च जलाशयों की जरूरत है, कहां-कहां पाइप लाइप लाइन बिछानी है? यह सब होमवर्क किया जा रहा है।

2 सवाल : आगामी पांच साल विकास का रोडमैप क्या रहेगा ?

कल्पना देवी : मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक भी बड़ा अस्पताल नहीं है। सारी आबादी को एमबीएस अस्पताल जाना पड़ता है। बोरखेड़ा और औद्योगिक क्षेत्र में उप जिला स्तर का अस्पताल खुलवाने का प्रयास करेंगे। मंडाना डार्क जोन है। पेयजल के लिए चम्बल का पानी पहुंच गया है, अब सिंचाई के लिए योजना बनवाएंगे। आलनिया बांध की भी ऊंचाई बढ़वाने का काम करेंगे। ताकि 40 गांवों के किसानों की भूमि सिंचित हो सके। एक राजकीय महाविद्यालय भी खुलवाने के लिए प्रयास करेंगे।

3 सवाल : महिला सुरक्षा को लेकर बार-बार मुद्दा उठाते थे, अब इस दिशा में क्या प्रयास होगा ?

कल्पना देवी : सरकार कोई भी हो महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा देना उनकी जिम्मेदारी होती है। कांग्रेस शासन में राह चलती महिलाओं की आए दिन चेन छीन ली जाती थी। शहर में ऐसी घटना नहीं हो, इसके लिए जनप्रतिनिधि मिलकर सेफ कोटा के लिए स्मार्ट पुलिसिंग देने के लिए एसपी से बात करेंगे। रात्रिकालीन गश्त प्रभावी होनी चाहिए। समाजकंटकों पर सख्त कार्रवाई के लिए कहेंगे।

4 क्या आप मानती है कि लाडपुरा में वोटों का ध्रुवीकरण हुआ है ?

कल्पना देवी : मतदाता समझदार होते हैं, वे किसी के बहकावे नहीं आते। उन्हें लगता है कि जो प्रत्याशी और पार्टी उनके हितों की रक्षा करेगी, उसको पसंद करते हैं। लोग विचारधारा के आधार भी मतदान करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रीति-नीति से मतदाता प्रभावित हैं।

5 क्या मंत्री पद की दौड़ में हैं ?

कल्पना देवी : मैं पार्टी की छोटी सी कार्यकर्ता हूं। पार्टी ने लगातार दूसरी बार मुझ पर विश्वास जता कर प्रत्याशी बनाया है। मेरे लिए पार्टी का आदेश हमेशा सर्वोपरि रहा है।