कोटा . सुकेत. रामगंजमंडी. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचते ही दो विधायकों के बीच चल रही गुटबाजी सामने आई। बुधवार को जुल्मी में केशवरायपाटन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल का समर्थक मंच पर मेघवाल के फोटो लगा बैनर लगा रहा था। यह देखकर क्षेत्रीय विधायक मदन दिलावर के पुत्र ने मंच पर ही कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों विधायकों के समर्थक आमने-सामने आ गए और हंगामा हो गया। पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
झालावाड़ जिले से परिवर्तन संकल्प यात्रा ने बुधवार दोपहर को रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के जुल्मी गांव में प्रवेश किया। यहां केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची। विधायक मदन दिलावर और मेघवाल के कार्यकर्ता स्टेज लगाने के मामले में आमने-सामने हो गए। इसी दौरान विधायक के बेटे पवन दिलावर ने स्टेज पर एक कार्यकर्ता के थप्पड़ जड़ दिया। विवाद को देखते हुए परिवर्तन यात्रा में शामिल नेता किसी भी मंच पर नहीं गए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रथ से ही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यात्रा गुरुवार को कोटा पहुंचेगी। यहां नयापुरा स्टेडियम में प्रस्तावित सभा को असम के सीएम संबोधित करेंगे।
मेघवाल ने बनाई दूरी
विधायक चंद्रकाता मेघवाल भी परिवर्तन यात्रा में साथ आई थी, लेकिन अम्बेडकर सर्किल पर आयोजित सभा में मंच साझा नहीं किया। मेघवाल ने घटना को गलत बताया है।
कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
सभा में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए राज्य सरकार को महिला अपराध, कानून व्यवस्था की विफलता को लेकर घेरा। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सड़क पर गड्ढे देखकर राजस्थान की सीमा में आने का पता चल जाता है। सड़कों के बुरे हाल है। लाल डायरी की तरफ इशारा करते हुए बोले कि लाल डायरी को तो आप जानते है ना। जवाब ने जब हां आया तो उन्होंने भाषण केंद्र सरकार की नीतियों पर लाकर खड़ा कर दिया।