
जेल भरो आंदोलन में भाजपा दिखाएगी ताकत..इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की होगी कोशिश
कोटा. किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को भत्ता तथा 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण लागू करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा 10 फरवरी को जेल भरो आंदोलन कर कांग्रेस सरकार को अपनी ताकत दिखाएगी।
भाजपा की कोटा शहर जिला एवं देहात की कोर कमेटियों की संयुक्त बैठक मंगलवार को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में सांसद ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई। बिरला ने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता 8 फरवरी को सम्पूर्ण राजस्थान में गिरफ्तारी देंगे। कांग्रेस के शासनकाल में जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर पार्टी की जीत होगी। कोटा में दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यकर्ता किसानों एवं युवाओं के साथ सर्किट हाउस में एकत्र होकर, जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी देंगे।
महामंत्री अरविन्द सिसोदिया ने बताया कि जिले में गिरफ्तारी आन्दोलन के लिए महापौर महेश विजय जिला संयोजक होंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव संयोजक हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, मंत्री छगन माहुर, शहर अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय, देहात अध्यक्ष जयवीरसिंह, उपमहापौर सुनीता व्यास, देहात महामंत्री चैनसिंह राठौड़ मौजूद थे।
पूनिया कोटा में
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व आमेर विधायक सतीश पूनिया बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर कोटा आएंगे। सुबह 10.30 बजे गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। जेडीबी कॉलेज के कॉमर्स संकाय में सुबह 11.30 बजे व राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में दोपहर 1 बजे छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
Published on:
29 Jan 2019 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
