कोटा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को कोटा में चुनावी शंखनाद करेंगे। वे कोटा में शक्ति केन्द्र के पार्टी के चुनिंदा कार्यकर्ताओं व साइबर योद्धा कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।
60 से ऊपर गाड़ी दौड़ाई नहीं कि…बना चालान
सांसद ओम बिरला ने बताया कि शाह दोपहर तीन बजे हैलीकाप्टर से हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से 3.10 बजे जवाहर नगर स्थित एलन के समर्थ ऑडिटोरियम में पहुंचेंगे। जहां शाह का पार्टी पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया जाएगा। वे चुनिंदा पदाधिकारियों से चर्चा भी करेंगे। शाम 4.10 बजे समर्थ ऑडिटोरियम में संभागीय शक्ति केन्द्र सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद शाह कॉमर्स कॉलेज परिसर में आईटी सेल के साइबर वॉलियंटर मीट (साइबर योद्धा कार्यक्रम) को सम्बोधित कर शाम छह बजे हैलीकाप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी समेत राष्ट्रीय व प्रदेश के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रशेखर ने शुक्रवार को कोटा पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।
जो आजतक नहीं हो पाया..क्या होगा इस बार
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कोटा में कार्यकर्ताओं को चुनावी डोज देंगे। बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सबसे बड़ी चुनौती प्रदेश में पिछले 25 साल से चले आ रहे ट्रेंड को बदलना है। गौरतलब है कि 1993 के बाद कोई भी पार्टी लगातार दो बार सत्ता में वापसी नहीं कर पाई है।