24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG News: सरकारी स्कूल में फैला खून ही खून, रामगंजमंडी में सनसनी

बिशन्याखेड़ी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बरामदे के फर्श पर खून फैला होने की सूचना से सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Aug 19, 2018

Blood

रामगंजमंडी. बिशन्याखेड़ी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बरामदे के फर्श पर खून फैला होने की सूचना से सनसनी फैल गई। पुलिस तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। विशेषज्ञों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जांच में खून किसी मवेशी का होने की पुष्टि होने के बाद ग्रामीणों व स्कूल स्टॉफ ने राहत की सांस ली।

VIDEO: टेबल पर फेंके पैसे, धक्का-मुक्की और शुरू हुआ पुलिस का लाठीचार्ज... पढि़ए पूरी खबर


जानकारी के अनुसार बिशन्याखेडी के सरकारी विद्यालय में सुबह दस बजे जब एक शिक्षिका व शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्होंने फर्श पर खून देखा। फर्श पर खून देख वे चौंक गए। उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाधिकारी सुगनसिंह मौके पर पहुंचे और फर्श से खेत तक मिले खून के धब्बों को देखकर एफएसएल टीम को जांच के लिए मौके पर बुला लिया।

Read More: वह कहता था,'मौका मिला तो सीने पर गोली खाऊंगा लेकिन पीछे नहीं हटूंगा

बारां से आई एफएसएल टीम

टोली के आने से पूर्व पुलिस उपाधीक्षक नरपतचंद, थानाधिकारी खेत के अंदर तक तलाशते रहे। कुछ देर बाद बारां से आई एफएसएल टीम ने फर्श व अन्य स्थानों पर फैले खून का परीक्षण किया। परीक्षण में यह खून किसी पशु का होना पाया गया। इसके बाद मौके पर जमा ग्रामीणों व शिक्षकों, छात्रों ने राहत की सांस ली। चार घंटे में मामला साफ होने के बाद पुलिस व एसएफएल की टोली भी लौट गई। ग्रामीणों का मानना है कि स्कूल परिसर के अंदर कई बार श्वान घुस जाते हैं। संभव है श्वानों की आपसी लड़ाई में किसी श्वान का यह खून बहा होगा। हालांकि स्कूल में खून के धब्बे मिलने की घटना क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

Read More: रावतभाटा में पुलिस मुकबर की निर्मम हत्या, बात करने के बहाने घर से बाहर बुलाया और सुनसान राह पर उतार डाला मौत के घाट