
दूसरे दिन मिले नदी में डूबे दोनों युवकों के शव
सांगोद (कोटा). कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र के गुरायता गांव में कालीसिंध नदी में डूबे दोनों युवकों के शव दूसरे दिन शुक्रवार को घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर मिल गए। कोटा से पहुंची एसडीआरएफ की टीम के साथ ग्रामीण, नगर पालिका एवं सामाजिक विकास सेवा समिति से जुड़े युवकों के सामूहिक प्रयास से दोनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाला जा सका। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं घटना के बाद घर-परिवार में भी मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार गुरायता गांव निवासी जितेंद्र सेन व कोटा डीसीएम निवासी लोकेश सेन गुरुवार को कालीसिंध नदी पर बने एनीकट में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए और डूब गए। शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया। शुक्रवार को भी सुबह एसडीआरएफ टीम के साथ नगर पालिका व सामाजिक विकास समिति से जुड़े युवकों ने भी तलाशी अभियान शुरू किया। थोड़ी देर बाद ही पहले जितेंद्र व बाद में लोकेश सेन का शव घटना स्थल से थोड़ी दूर मिला। इस दौरान नायब तहसीलदार जगदीश शर्मा, एएसआई लक्ष्मण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।
रो रोकर हुआ बुरा हाल
बारां से भी टीम को बुलाया गया, लेकिन टीम के आने से पहले ही दोनों शव मिल गए। हादसे के बाद जैसे ही शव मिले यहां मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। डीसीएम निवासी लोकेश की जितेंद्र की ***** से सगाई हुई थी। वह पहली बार ही अपने ससुराल गुरायता आया था। पोस्टमार्टम के दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उपप्रधान ओम अडूसा भी पहुंचे और परिजन को ढाढ़स बंधाया।
Published on:
23 Sept 2023 01:40 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
