परिवार में मृत्यु पर तीसरे के कार्यक्रम की रस्म निभाने के दौरान बोरखेड़ा 80 फीट लिंक रोड़ पर दायीं मुख्य नहर में शनिवार सुबह बहे दो युवकों के शव दूसरे दिन रविवार सुबह घटना स्थल से दो से तीन किमी दूर नहर में अलग-अलग स्थानों पर दोनों युवकों के शव मिल गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
यह भी पढ़ें: घर में घुसा सांप, वृद्धा बोली – मेरे बेटे का पुर्नजन्म
निगम के गोताखोर विष्णु शृंगी ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश शनिवारो को भी पूरे दिन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। नहर में तेज बहाव के चलते तलाशी अभियान में दिक्कत आ रही थी ऐसे में प्रशासन ने नहर में जल प्रवाह कम किया जो रविवार सुबह तक नहर का जल स्तर भी कम हो गया था। शृंगी ने बताया कि रात भर उम्मेदगंज पुलिया के पास गोताखोर आसिम हुसैन, रॉकी डैनियल व सूरजराज के साथ नहर में बहकर जाने वाली हर वस्तु को चैक करते रहे।
घटना स्थल से तीन किमी दूर मिले शव
रविवार सुबह निगम व एसडीआरएफ की टीमें अलग-अलग स्थानों पर युवकों की तलाश कर रही थी। सुबह 7 बजे करीब कंसुआ नहर की पुलिया के पास एक युवक का शव मिल गया वहीं एसडीआरएफ की टीम को थेगड़ा पुलिया से थोड़ा आगे पम्प हाउस के पास दूसरे युवक का शव मिल गया। रेस्क्यू टीमों ने दोनों शवों को निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमार्टम रूम पर परिजनों के आंसू नहीं थम रहे थे। लोग परिजनों को ढाढस बंधाते रहे। बोरखेड़ा थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।
नहर में नहाने के दौरान हुआ हादसा
गौरतल है कि बजरंगनगर निवासी रासोदेवी की मृत्यु होने पर तीसरे की रस्म निभाने के लिए परिजन व रिश्तेदार 80 फीट लिंक रोड पर नहाने गए थे। नहाने के दौरान शम्भू कुमार का संतुलन बिगडऩे से नहर में गिर गए। उन्हें तो बचा लिया लेकिन उन्हें बचाने के चक्कर में प्रभात, राजेश, रामभरोस, कुणाल व विवेक पानी के तेज बहाव में बहने लगे। राहगीरों ने प्रभात, राजेश और रामभोरस को तो बचा लिया। लेकिन तेज बहाव में चचेरे भाई कुणाल (20) व विवेक (15) बह गए। दोनों के शव रविवार सुबह मिले।