25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभारी मंत्री के सामने भिड़े कांग्रेस के दो दिग्गज नेता, समर्थकों में जमकर चले लात-घूसे, एक-दूसरे के फाड़े कपड़े

Body elections 2019, scuffle in Congress leaders and workers: कोटा जिले के कैथून कस्बे में प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने कांगे्रस के दो दिग्गज नेता आपस में भिड़ गए।  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Oct 31, 2019

Body elections 2019

प्रभारी मंत्री के सामने भिड़े कांग्रेस के दो दिग्गज नेता, समर्थकों में जमकर चले लात-घुसे, एक-दूसरे के फाड़े कपड़े

कोटा. कोटा जिले के कैथून में गुरुवार दोपहर 12 बजे नगर निकाय चुनाव ( Body elections 2019 ) को लेकर हुई कांगे्रस की बैठक में जमकर ( Ruckus in Congress meeting ) हंगामा हो गया। टिकट वितरण को लेकर कांगे्रस के दो दिग्गज नेता आपस में उलझ पड़े। ( scuffle in Congress leaders ) पहले तो दोनों नेताओं में जुबानी जंग चलती रही लेकिन थोड़ी ही देर में यह जुबानी जंग हाथापाई में बदल गई। (scuffle in Congress workers' ) दोनों नेताओं के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए। जमकर लात-घुसे चले और गाली-गलौच भी होती रही। हंगामा होता देख फीडबैक लेने आए प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Minister Pratap Singh Khachariyawas ) कैथून से निकल गए।

Read More: कोटा में सूतली बम और रॉकेट ने फाड़ी आंखें, बारुद से चेहरा झुलसा, अब रोशनी लौटना भी मुश्किल!

जानकारी के अनुसार नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास गुरुवार को कोटा पहुंचे। सुबह 11 बजे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद दोपहर 12 बजे कैथून में आयोजित बैठक में भाग लेने पहुंचे। यहां वे कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे थे तभी कैथून पालिका के पूर्व चेयरमैन नसरूद्दीन और पीसीसी सदस्य नईमुद्दीन गुड्डू के बीच तीखी नोकझोक हो गई। थोड़ी ही देर में जुबानी जंग हाथापाई में बदल गई। दोनों ही नेताओं के समर्थकों ने एक-दूसरे पर लात-घूसों से हमला कर दिया।

Read More: हाइवे पर कार-बाइक में जोरदार भिडंत, बेटा, बहु और पौती सहित मां की हालत नाजुक, मासूम की चीख से कांपा राहगीरों का कलेजा

पुलिस ने बीच-बचाव कर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग किया। करीब आधे घंटे तक जमकर हंगामा चलता रहा। स्थिति को देखते हुए मंत्री प्रताप सिंह सभा को बीच में ही छोड़ सांगोद के लिए निकल गए। कार्यकर्ताओं के बीच झड़प से कांगे्रस की गुटबाजी उजागर हो गई। दिनभर क्षेत्र में हंगामा चर्चा का विषय बना रहा। खाचरियावास दोपहर करीब 2.40 मिनट पर कैथून से सांगोद पहुंचे। वे यहां कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर फीडबैक ले रहे हैं।