28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

बोहरा समाज ने दिया भोजन बचाने का संदेश

वल्र्ड फूड डे के उपलक्ष्य में छत्रविलास उद्यान में पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम

Google source verification

कोटा . कोटा बोहरा जमात की ओर से वल्र्ड फूड डे के उपलक्ष्य में मनाए जारहे सप्ताह के तहत रविवार को छत्रविलास उद्यान में पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बच्चों ने रंगबिरंगे पोस्टर तैयार कर अन्न संरक्षण का संदेश दिया। समाज के एमएसबी स्कूल के हैड हुसैन साबिर ने बताया कि पोस्टर मेकिंग में माध्यमिक स्तर तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर विभिन्न संदेश दिए। पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने बताया कि हम जो भोजन झूठा छोड़कर बिगाड़ते हैं, उस भोजन से कई लोगोंकी भूख मिट सकती है। इसलिए भोजन को व्यर्थ नहीं करना चाहिए।

हमराह में जुटे शहरवासी, लिया मतदान का संकल्प…..

बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। बड़ी संख्या में लोगों ने इसे देखा व जानकारी ली।जमात के आमिल शेख खोजेमा यमानी, अकबर भाई समेत अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे। हुसैन ने बताया कि जमात द्वारा 9 अक्टूबर से फूड सेव सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए।