scriptBrothers day special: एक मां के लाल, दि‍खा रहे कमाल | Patrika News
कोटा

Brothers day special: एक मां के लाल, दि‍खा रहे कमाल

8 Photos
6 years ago
1/8

हृदयनाथ मंगेशकर और लता मंगेशकर, आशा भोसले तीनों भाई -बहिन संगीत के क्षेत्र से जुड़े हुए है । जहां लता और आशा ने भारतीय संगीत उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वही हृदयनाथ मंगेशकर भी प्रसिद्ध संगीत निर्देशक रहे हैं लता मंगेशकर को बॉलीवुड की "मेलोडी रानी" के रूप में भी जाना जाता है |

2/8

जोया और फरहान अख्तर दोनों फिल्म जगत से जुड़े हुए है |

3/8

प्रियंका वाडेरा और राहुल गांधी दोनों भाई- बहन कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है एक तरफ प्रियंका समय समय पर सामने आती है वही राहुल गांधी आज कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष है |

4/8

फराह खान और साजिद खान भारतीय फिल्म उद्योग के एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर है |

5/8

लेट माधवराव सिंधिया और वसुंधरा राजे ग्वालियर के अंतिम शासक महाराजा के वंशज है दोनों ही भाई और बहन ने अपनी मां राजमाता विजयराजे सिंधिया के नक़्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में आने का फैसला लिया | माधवराव कांग्रेस में शामिल हो गए और उनकी बहन वसुंधरा भाजपा का हिस्सा बन गई । अपने समय में माधवराव केंद्रीय मंत्री बने, जबकि वसुंधरा राजस्थान की मुख्यमंत्री है ।

6/8

संजय और प्रिया दत्त दोनों ने ही अलग अलग क्षेत्रों में सफलता पाई है जहां एक ओर संजय आज लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता में से एक हैं जबकि प्रिया राजनीति में अपना कॅरिअर बना रही है |

7/8

एकता और तुषार कपूर बॉलीवुड में एक प्रसिद्ध बहन-भाई जोड़ी हैं। एकता ने भारतीय टेलीविजन में सबसे सफल डेली सोप दिए हैं । दूसरी तरफ तुषार ने बॉलीवुड में एक प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में अपना मुकाम बनाया है |

8/8

इरफ़ान पठान और युसूफ पठान दोनों ही क्रिकेट प्लेयर्स है |

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.