
कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा संभाग को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलेगी। केंद्र सरकार ने कोटा में 17 करोड़ की लागत से बीएसएल 3 प्लस लैब स्थापित करने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस लैब की स्थापना के बाद निपाह और इबोला जैसे वायरस जो सामान्यत: भारत में नहीं पाए जाते, उनकी पहचान करना आसान हो जाएगा। कोटा में पूर्व में स्वीकृत बीएसएल 2 प्लस लैब के लिए भी डेढ़ करोड़ रुपए मिलेंगे। स्पीकर बिरला ने मंगलवार को जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। ओमिक्रॉन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में स्पीकर बिरला ने पहले मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बिरला ने बैठक से ही एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से फोन पर बात कर ओमिक्रॉन के संबंध में अब तक हुई स्टडी की जानकारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को उपलब्ध करवाई।
आप नैनो मशीन खरीदें, भुगतान मेरी जिम्मेदारी
ओमिक्रॉन वायरस की अप्रत्यक्ष पहचान से संबंधी एक नैनो मशीन की आवश्यकता है। स्पीकर बिरला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू करे, उसका भुगतान करवाना मेरी जिम्मेदारी रहेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने आईसीएमआर से डबल आरटीपीसीआर किट भी उपलब्ध करवाने के लिए आश्वस्त किया।
मॉडल बने कोटा का मेडिकल कॉलेज
स्पीकर बिरला ने जिला कलक्टर और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर को वल्र्ड क्लास बनाने की कार्ययोजना तैयार की जाए। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार हो। बाहरी परिसर भी हराभरा, सुंदर और आकर्षक हो, इसकी प्लानिंग की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी में भी सुविधाएं सुधारने के लिए योजना बनाएं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा, जॉइंट रिप्लेसमेंट सुविधा, ब्लड बैंक सुविधा की भी समीक्षा की।
Published on:
28 Dec 2021 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
