
बूंदी बस हादसा : मृतकों के परिजनों को अब मिलेंगे 5 लाख, बच्चों को कॉलेज तक शिक्षा मुफ्त, धारीवाल ने की घोषणा
कोटा . मेज नदी बस हादसे का शिकार हुए मृतकों के परिजनों को अब संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल ने सदन में 5 लाख देने की घोषणा की है । साथ ही मृतकों के बच्चों को कॉलेज तक की शिक्षा मुफ्त मिलेगी । धारीवाल ने कहा है की हादसे की जांच होगी जिसकी जिम्मेदारी संभागीय आयुक्त करेंगे ।
संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने पहले गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि बुधवार को मेज नदी में बस गिरने की दुर्घटना में मृत लोगों के परिवारों को दो-दो लाख की सहायता स्वीकृत हो गई, लेकिन इससे अधिक सहायता और देने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। अब आर्थिक सहायत की राशि बढ़ा दी गई।
घटनास्थल का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री
शुक्रवार करीब चार बजकर दस मिनट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे उनके साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद थे। कोटा पहुंचकर मेज नदी बस हादसे का शिकार हुए परिवारों से मिले और श्रद्धांजली सभा में भाग लिया । सीएम पांच बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
सीएम का सम्भावित MBS दौरा
सीएम अशोक गहलोत घायलों से मिलने अस्पताल आ सकते है ,दौरे को देखते हुए कलेक्टर व एसपी ने एमबीएस अस्पताल का जायजा लिया व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के दिए दिशा निर्देश दिए। सीएम अशोक गहलोत पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात करेंगे ।
Updated on:
28 Feb 2020 05:00 pm
Published on:
28 Feb 2020 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
