
फोटो: पत्रिका
Blood Donation Camp In Kota-Bundi: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का जन्मदिन कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को 'सेवा उत्सव' के रूप में मनाया गया। युवाओं ने उत्साह, उमंग के साथ 29,427 यूनिट से अधिक रक्तदान कर इतिहास रच दिया।
शहर से लेकर कस्बों और ढाणियों तक आयोजित 205 रक्तदान शिविरों में कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं और विभिन्न संगठनों ने जोश और सेवा-भाव दिखाया। दिनभर वातावरण किसी उत्सव से कम नहीं रहा। देहात में सबसे अधिक 1033 यूनिट रक्तदान सीमलिया में हुआ। आयोजन को सुचारु रूप देने के लिए कोटा-बूंदी सहित आसपास के जिलों से आईं ब्लड बैंक और मेडिकल टीमों ने मोर्चा संभाला।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के जन्मदिन पर हुए रक्तदान से कोटा जयपुर समेत 8 जिलों के ब्लड बैंकों की जरूरत पूरी हो गई है। कोटा-बूंदी जिले में हुए कुल रक्तदान में से 15 हजार यूनिट कोटा के ब्लड बैंकों में संग्रहित किया गया है। जबकि करीब 14 हजार यूनिट ब्लड जयपुर, झुंझुनूं, पाली, सीकर, भरतपुर और अलवर भेजा गया है।
Updated on:
05 Dec 2025 09:55 am
Published on:
05 Dec 2025 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
