5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के जन्मदिन पर रचा इतिहास, 205 शिविरों में इतने हजार यूनिट हुआ रक्तदान

Lok Sabha Speaker Om Birla's Birthday: ओम बिरला के जन्मदिन पर कोटा में मनाया 'सेवा उत्सव'। 29 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान कर रच दिया इतिहास।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Dec 05, 2025

Blood Donation camp

फोटो: पत्रिका

Blood Donation Camp In Kota-Bundi: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का जन्मदिन कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को 'सेवा उत्सव' के रूप में मनाया गया। युवाओं ने उत्साह, उमंग के साथ 29,427 यूनिट से अधिक रक्तदान कर इतिहास रच दिया।

शहर से लेकर कस्बों और ढाणियों तक आयोजित 205 रक्तदान शिविरों में कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं और विभिन्न संगठनों ने जोश और सेवा-भाव दिखाया। दिनभर वातावरण किसी उत्सव से कम नहीं रहा। देहात में सबसे अधिक 1033 यूनिट रक्तदान सीमलिया में हुआ। आयोजन को सुचारु रूप देने के लिए कोटा-बूंदी सहित आसपास के जिलों से आईं ब्लड बैंक और मेडिकल टीमों ने मोर्चा संभाला।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला के जन्मदिन पर हुए रक्तदान से कोटा जयपुर समेत 8 जिलों के ब्लड बैंकों की जरूरत पूरी हो गई है। कोटा-बूंदी जिले में हुए कुल रक्तदान में से 15 हजार यूनिट कोटा के ब्लड बैंकों में संग्रहित किया गया है। जबकि करीब 14 हजार यूनिट ब्लड जयपुर, झुंझुनूं, पाली, सीकर, भरतपुर और अलवर भेजा गया है।

एक नजर में…

  • 205 स्थानों पर लगे शिविर
  • 13 जिलों के 52 ब्लड बैंकों ने संभाला मोर्चा
  • 244 कुल टीमें
  • 164 शिविर कोटा शहर में
  • 20 कोटा ग्रामीण में
  • 21 शिविर बूंदी जिले में