
धमकी
कोटा . आरकेपुरम् थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर व्यापारी के पहले तो अश्लील फोटो खींचे। फिर उन्हें वायरल कर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की। इस दौरान उसे करीब 4 घंटे तक महिला के साथ कमरे में बंधक बनाकर रखा। व्यापारी जैसे-तैसे बचकर अपने जानकारों के साथ थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
राजेश के मुंहबोली बहन थी आरोपी की पत्नि
महावीर कॉम्पलेक्स दादाबाड़ी निवासी राजेश जैन ने बताया कि शिवपुरा निवासी मोनू ने स्वयं को जैन बताते हुए करीब 4 माह पहले उनसे मित्रता की। मोनू की पत्नी नीतू भी जैन समाज से होने से उनका घर में आना-जाना हो गया। नीतू उनके राखी बांधने लगी। शुक्रवार को सुबह मोनू ने उन्हें फोन कर शिवपुरा बुलाया। वहां से मोनू उन्हें बोम्बे योजना की तरफ किसी काम का बहाना कर ले गया।
महलिा के साथ राजेश के फोटो खींचे
यहां अफसाना नाम की महिला के घर में जाकर कुंदी बंद कर दी। उसके बाद महिला ने उन्हें बाहों में भर लिया। मोनू ने उनके फोटो खींच लिए। इसके बाद उनसे 5 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर फोटो वायरल करने और दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी दी। मोनू ने उनसे मारपीट की। इस पर उन्होंने अपने कई साथियों को फोन कर किसी व्यापारी को देने के बहाने 5 लाख रुपए मांग भी। मोनू रुपए लेने राजेश के घर तक चला गया। इसी बीच राजेश महिला से लघुशंका जाने के बहाने बचकर भाग निकले। फिर मित्रों व घर वालों को घटना के बारे में बताया। भनक लगने पर मोनू भाग गया। राजेश ने बताया कि मोनू ने उनकी जेब से एक हजार रुपए और मोबाइल छीन लिए, उनकी मोपेड भी ले गया।
सुनने को तैयार नहीं हुई पुलिस
घटना के बाद राजेश मनोज जैन आदिनाथ व अन्य लोगों के साथ दादाबाड़ी थाने गए लेकिन पुलिस ने मामला आरकेपुरम् क्षेत्र का होना बताकर उन्हें वहां भेजा। साथ गए लोगों ने बताया कि वे आरकेपुरम् गए तो वहां पुलिस ने उनकी बात तक नहीं सुनी। ऑडियो रिकॉडिंग भी नहीं सुनी। समाज के लोगों ने बताया कि इस पर उन्होंने गृहमंत्री से फोन पर बात की। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों के बात की। इसके बाद सीआई के पास अधिकारियों का फोन आने पर मुकदमा दर्ज किया गया।
मामला धमकाने, बंधक बनाने का
आरकेपुरम थाना सीआई धनराज मीणा ने बताया कि राजेश खुद ही मोनू के साथ महिला के घर गया था। इसमें अपहरण जैसा तो कोई मामला नहीं है। लेकिन धमकाकर 5 लाख की मांग की, करीब 4 घंटे तक बंधक भी बनाकर रखा। इस पर 384, 342 व 323 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोनू व अफसाना की तलाश की जा रही है। महिला कई बार पीटा के केस में पकड़ी जा चुकी है।
Published on:
09 Dec 2017 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
