
Cabinet Minister Madan Dilawar, Vice President Bhairon Singh Shekhawat,
केबिनेट मंत्री बनने के बाद मदन दिलावर सोमवार को पहली बार कोटा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में स्वागत किया। मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब तक विभाग नहीं मिलने के बारे में दिलावर ने कहा कि हर विभाग अच्छा है। बस काम करने वाले में इच्छाशक्ति होनी चाहिए। भैरोसिंह शेखावत ने पहली बार उन्हें समाज कल्याण विभाग दिया तो कुछ मित्रों ने कहा कि शेखावत ये विभाग उसे देते हैं, जिसे निपटाना होता है, लेकिन मैं आज भी आपके सामने मंत्री के रूप में मौजूद हूं।
सरकार की पहली प्राथमिकता सुशासन और अपराध मुक्त प्रदेश
पत्रकारों से बातचीत में दिलावर ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेशवासियों को सुशासन और अपराध मुक्त प्रदेश बनाना है। अपराध और अत्याचार करने वाले अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है। अपराधियों में अफरा-तफरी मची हुई है। भाजपा का लक्ष्य है कि राजस्थान अपराधी व अपराध मुक्त हो, जिससे जनता अच्छे से जीवन निर्वहन कर सकें।
लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतने का किया दावा
दिलावर ने कहा कि राज्य में अराजक िस्थति उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। जो दंगा करेगा या इसका प्रयास करेगा उसे कड़ा सबक सिखाया जाएगा। कांग्रेस शासन में हुए दंगों में जो अपराधी नहीं पकड़े जा सकें, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि, भाजपा आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने सुशासन के दम पर राज्य की 25 में से 25 सीटें जीतेंगी।
Published on:
02 Jan 2024 01:53 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
