कुन्हाड़ी थाने से 200 मीटर दूर सुभाष नगर में गुरुवार तडक़े एक युवक मकान में रखी महंगी साइकिल चुराकर ले गया। साइकिल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
पीडि़त पीओ जिंसन ने बताया कि गुरुवार सुबह 7 बजे वह उठा तो मैन गेट का दरवाजा खुला हुआ दिखा। पोर्च में खड़ी साइकिलों में से एक महंगी साइकिल गायब थी। सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला कि रात 3.40 बजे मैन रोड पर स्कूटी से तीन युवक आए। उनकी उम्र 20-22 साल की होगी। इनमें से एक युवक उतरकर मकान में घुसा और साइकिल चुराकर ले गया। उन्होंने बताया कि साइकिल की कीमत 16 हजार रुपए थी।
यह भी पढ़ें : Incident: कोटा थोक फल सब्जीमंडी में हादसा, एक सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत
ताला लगाना भूले
उन्होंने बताया कि रोजाना मैन गेट पर ताला लगाते हैं, लेकिन बुधवार रात ताला लगाना भूल गए। पड़ोसियों ने बताया कि एक युवक तीन-चार दिन से रैकी कर रहा था। यहां आसपास के मकानों से पहले भी साइकिल व बाइक चोरी हो चुकी है। पीडि़त ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दी है।