
कोटा .
राजस्थान प्रदेश वैश्य युवा महासम्मेलन की पहल पर रविवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर दादाबाड़ी रोड पर शराब की दुकान के पास लोगों को गरमा गरम दूध पिलाया गया। इसके साथ ही लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। इस पहल की यहां गुजरने वाले हर व्यक्ति ने तारीफ की। कई लोग शराब की दुकान पर आए, लेकिन दूध पीकर लौट गए।
Read More: November 2017 Flashback : पद्मावती विवाद में करणी सेना ने सिनेमाहॉल में की तोडफ़ोड़ से गर्माया था महौल
वैश्य युवा महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश विजय ने बताया कि 500 लीटर से अधिक दूध का कुल्हड़ में वितरण किया गया। इस अवसर विधायक संदीप शर्मा, न्यास अध्यक्ष रामकुमार मेहता, नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश बिरला, पीसीसी महामंत्री पंकज मेहता, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, अग्रवाल समाज अध्यक्ष गोविंदनारायण अग्रवाल, विजयवर्गीय नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रघुनंदन विजय, वैश्य युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, गोपाल गुप्ता, पीपी गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, रामेश्वर विजय, संजय गोयल, योगेश गुप्ता, संजीव आदि गणमान्य लोगों ने राहगीरों को रोक कर दूध पिलाया।
Read More: नए सिरे से मूर्त रूप ले रहा कोटा: कृपलानी
शराब की दुकान के पास जाने वाले कुछ लोग ठिठक गए और उल्टे कदम लौट गए। न्याय अध्यक्ष मेहता ने कहा कि हमारी संस्कृति में शराब का सेवन उचित नहीं है। मंच संचालन राकेश विजयवर्गीय एवं घनश्याम ओझा ने किया।
Read More: Video: आठ माह के बच्चे के साथ इलाज में किया खिलवाड़, लकवे को बताया नार्मल
नव वर्ष के स्वागत में सांस्कृतिक संध्या
हाड़ौती नेटवक फॉर पिपुल लिविंग विद एचआईवी एड्स समिति एवं चाइल्ड लाइन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने संस्कार द चाइल्ड केयर सेंटर पर एचआईवी एड्स से प्रभावित बच्चों के साथ नववर्ष की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। बालक-बालिकाओं ने घूमर, गणपति बप्पा मोरिया व नववर्ष के गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वरिष्ठ सदस्यों ने बच्चों के मनोरंजन के लिए भांगड़ा प्रस्तुत किया। यज्ञदत्त हाड़ा ने बच्चों को उनकी कार्यप्रणाली में बडों का आदर व अनुशासन की सीख
Updated on:
01 Jan 2018 02:06 pm
Published on:
01 Jan 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
