
Interesting case : अजयपाल कैसे बना अंजू, फिर अंजू से अजयपाल...पढि़ए पूरी खबर
कोटा. मोड़क स्टेशन. ग्राम पंचायत कुकडाख़ुर्द में सोमवार को प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों के कार्य एक ही जगह पर किए गए। शिविर प्रभारी राजेश डागा ने बताया कि शिविर में 72 पट्टे बनाकर वितरित किए गए। शिविर में 140 नामान्तरण, राजस्व खातों में शुद्धि के 99 प्रकरण, आपसी सहमति से बंटवारे के 9 प्रकरण, रास्ते के चार प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के दो प्रकरण, 22 सीमाज्ञान के प्रकरण एवं पांच राजकीय प्रयोजनार्थ आवंटन के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
शिविर के दौरान एक रोचक मामला भी सामने आया। अजयपाल पुत्र नैना जाति गुर्जर निवासी मानपुरा की ओर से शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी डागा को प्रार्थना-पत्र पेश किया गया। इसमें बताया कि प्रार्थी ने वर्ष 2017 में एक वाद न्यायालय में इस बाबत पेश किया था कि प्रार्थी के पिताजी के खाते की आराजी ग्राम मानपुरा पटवार हल्का कुकड़ाखुर्द के खसरा नम्बर 26 की रकबा 0.88 हैक्टयर स्थित है। प्रार्थी के पिताजी की मृत्यु के बाद खुले फोती इंतकाल में प्रार्थी का नाम अजयपाल के स्थान पर अन्जू दर्ज कर दिया गया। उसी समय से राजस्व रेकॉर्ड में यही नाम चला आ रहा है, जबकि प्रार्थी के सभी अन्य सरकारी दस्तावेज, पहचान के दस्तावेज में अजयपाल नाम दर्ज है, जो प्रार्थी का सही नाम है। राजस्व रेकार्ड व सरकारी दस्तावेज में अलग-अलग नाम होने के कारण प्रार्थी को कृषि विकास के लिए ऋण लेने एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रार्थी के प्रार्थना-पत्र को गम्भीरता से लेते हुए उपखण्ड अधिकारी डागा ने शिविर में ही पत्रावली तलब कर पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक व नायब तहसीलदार चेचट को शिविर में जांचकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। टीम से रिपोर्ट प्राप्त होने पर उपखंड अधिकारी डागा ने शिविर में ही ग्राम मानपुरा पटवार हल्का कुकड़ाखुर्द के राजस्व रेकॉर्ड में प्रार्थी का नाम अन्जू के स्थान पर अजयपाल करने के आदेश जारी किए। इससे भविष्य में प्रार्थी को समस्त प्रकार के अनुदान एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में मदद मिलेगी।
शिविर में विधायक मदन दिलावर, उप प्रधान सुनील गौतम, जिला परिषद सदस्य रेणू यादव, पंचायत समिति सदस्य भीमराज गुर्जर, सरपंच धनराज गुर्जर, विकास अधिकारी सुरेश वर्मा, तहसीलदार भारत सिंह, नायब तहसीलदार विनय चतुर्वेदी, कानूनगो पंकज मंत्री, पटवारी भवानीशंकर, ग्राम विकास अधिकारी मुकुट बिहारी मेहरा उपस्थित रहे।
Published on:
18 Apr 2022 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
