कोटा. विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह अनियंत्रित कार विज्ञाननगर फ्लाईओवर के नीचे खड़ी गाडिय़ों से जा टकराई। इस दुर्घटना में फ्लाईओवर के नीचे खड़ी छह कारें क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
विज्ञाननगर पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह लवली मीणा व अनुराग मीणा किसी दोस्त की जन्मदिन पार्टी में से आ रहे थे। विज्ञाननगर फ्लाईओवर के पास सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में इनकी कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के नीचे खड़ी कारों से जा टकराई। इस दुर्घटना में करीब छह कारें क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार चालक व उसके साथी लवली व अनुराग मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के मामले में सोमवार शाम तक किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।