10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

सावधान! कोटावासियों रात को घर के बाहर कार खड़ी करने से पहले पढ़ लीजिए यह खबर, नहीं तो …

घरों के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोडऩे का सिलसिला थम नहीं रहा। मंगलवार देर रात फिर से घर के बाहर खड़ी दो कारों के शीशे तोड़ दिए।

Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 22, 2018

शहर में घरों के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोडऩे का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। महावीर नगर थाना क्षेत्र में शरारती युवकों ने मंगलवार देर रात फिर से घर के बाहर खड़ी दो कारों के शीशे तोड़ दिए। पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस इस तरह की हरकत करने वाले शरारती तत्वों को पकड़ नहीं पा रही है।

 

Read More: सरकार ने एपीओ किया तो डिप्रेशन में आए अग्निशमन अधिकारी, तबीयत बिगड़ी तो आईसीयू में किया भर्ती

रंगबाड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी डॉ. घनश्याम सोनी ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी हुई थी। देर रात 3 बजे करीब कुछ युवक बाइक पर आए और कार के आगे के पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। सुबह उठने पर देखा तो वहां बड़े-बड़े पत्थर पड़े हुए थे। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 

Read More: Video: रेलवे ट्रैक के रखवालों से इंजीनियर धुलवा रहा परिवार के गंदेे कपड़े, विरोध करने पर पीटा और गोबर साफ करवाया

इसमें बाइक सवार यह घटना करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अंधेरा होने के कारण युवकों के चेहरे व नम्बर स्पष्ट नहीं दिख रहे। इसी तरह की घटना उनके पड़ौसी रामावतार गर्ग के साथ हुई। उनके घर के बाहर खड़ी कार के शीशे भी तोड़ दिए। इन दोनों की मामलों की शिकायत महावीर नगर थाने में दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले हो चुके हैं।