21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टायर फटने से कार पलटी, जैन संत की मौत

हादसा: चालक व महिला सेवक घायल

less than 1 minute read
Google source verification
टायर फटने से कार पलटी, जैन संत की मौत

टायर फटने से कार पलटी, जैन संत की मौत

कोटा. मोईकलां क्षेत्र में बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे पर शुक्रवार को टायर फटने से कार पलट गई। इससे कार में सवार एक जैन संत की मौत हो गई। वही चालक व एक अन्य महिला सेवक घायल हो गई। जिन्हें पुलिस ने सांगोद सीएचसी पहुंचाया।
सहायक उपनिरीक्षक पुुरुषोत्तम मीणा ने बताया कि सोनारगिर मध्यप्रदेश निवासी जैन संत अरिहंत सागर शुक्रवार को खानपुर स्थित चांदखेड़ी मंदिर से दर्शन कर कार से झांसी के लिए रवाना हुए। मेगा हाइवे बपावर पर कार का टायर फटने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई। इससे कार सवार संत अरिहंत सागर महाराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक भूरालाल यादव निवासी दमोह मध्यप्रदेश व एक अन्य संत के रूप में सवार महिला सेवक उषा जैन पत्नी जिनेन्द्र जैन निवासी पृथ्वीपुरा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश घायल हो गए। बपावर पुलिस ने घायल महिला सेवक व चालक को उपचार के लिए सांगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जैन संत के साथ हुई घटना की सूचना मिलते ही खानपुर स्थित जैन मंदिर चांदखेड़ी से मंदिर ट्रस्ट के कई पदाधिकारी व अन्य लोग सांगोद चिकित्सालय पहुंचे। संत का शव जैन समाज के गणमान्य लोगों को सुपुर्द कर दिया गया।