3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: यहां खुलेआम चलता है सट्टे का कारोबार

कोटा ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खुलेआम सट्टे का कारोबार चल रहा है। परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत राजस्थान पत्रिका कार्यालय में की और सट्टे के कारोबार का लाइव वीडियो बनाकर भी भेजा।

Google source verification

कोटा ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खुलेआम सट्टे का कारोबार चल रहा है। परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत राजस्थान पत्रिका कार्यालय में की और सट्टे के कारोबार का लाइव वीडियो बनाकर भी भेजा।
इटावा कस्बे के स्थानीय लोगों ने बताया कि इटावा कस्बे में सब्जीमंडी के पास नाले में हरसौरा रेडिमेड की दुकान के पीछे खाली जगह में खुलेआम मेला लगाकर सट्टा के नम्बर लगाए जाते है। सट्टे की लत से कई ग्रामीणों के परिवार तबाह हो गए। सट्टे के इस कारोबार की जानकारी स्थानीय थाने में भी है। लेकिन पुलिस की मिलीभगत से सट्टे का कारोबार खुलेआम चल रहा है। शिकायत की सत्यता के लिए ग्रामीणों ने स्टिंग ऑपरेशन कर सट्टे के कारोबार का शुक्रवार को लाइव वीडियो बनाया और पत्रिका को भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना दोपहर 3 बजे बाद इस स्थान पर सट्टे का कारोबार शुरू हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इटावा थाना क्षेत्र के गेंता गांव में भी खुलेआम सट्टे का कारोबार फलफूल रहा है।
वहीं इस मामले में इटावा थानाधिकारी धनराज मीणा से मोबाइल पर बात करना चाही लेकिन बात नहीं हो सकी।