
Knife and fire incident: चाकूबाजी व मारपीट में दो घायल, हिस्ट्रीशीटर पर किया फायर
Knife and fire incident: कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात आशापाला मंदिर के पीछे दो पक्षों में झगड़ा होने पर एक-दूसरे पर चाकू व सरियों से हमला कर दिया। झगड़े में आसिफ (28) व मोहम्मद इसलाम (32) गम्भीर घायल हो गए। घायलों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर पर दो बदमाशों ने फायर कर दिया। गनीमत रही की निशाना चूकने से गोली किसी को नहीं लगी।
पीडि़त आसिफ के भाई शाहिद ने बताया कि रविवार रात करीब पौने दस बजे शाहरुख ने आसिफ को फोन कर बताया कि कुछ लोग आशापाला मंदिर के पीछे मारपीट कर रहे हैं। इस पर आसिफ अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां गया तो शोएब उर्फ सोफ्टी, बाबू उर्फ बच्चा, मोहम्मद इस्लाम, आकाश, मल्या व अन्य लोग शाहरुख से मारपीट कर रहे थे। भाई ने बीच बचाव किया तो शोएब ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। झगड़े में आसिफ व मोहम्मद इस्लाम घायल हो गए। घायलों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मोहमद इस्लाम का कहा कि सभी लोग मोहल्ले के होने से वह बीच बचाव करने गया था। घर लौट रहा था तो रास्ते में बाइक पर आए कुछ लोगों ने चाकू व लाठियों से हमला कर दिया। थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि सभी युवक किशोरपुरा निवासी हैं। इनमें रुपयों-पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के दो युवक घायल हुए हैं। पीडि़त आसिफ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हिस्ट्रीशीटर पर किया फायर
रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात कुछ बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना के बाद दशहत फैल गई। थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि देर रात थाना क्षेत्र में रेलवे अंडरपास के निकट कुछ बदमाशों ने रेलवे कॉलोनी तुल्लापुरा निवासी मिंटू पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए। फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि कोटड़ी निवासी आशिक व नयापुरा निवासी चिंदू फरहान की मिंटू से पुरानी रंजिश चल रही थी। रंजिश के चलते ही दोनों बदमाशों ने मिंटूू पर फायर किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 307 में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि मिंटू के खिलाफ भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है और वह हिस्ट्रीशीटर भी है।
Published on:
07 Feb 2022 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
