
विधायक पुत्र द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सुकेत (कोटा). भाजपा की परिवर्तन यात्रा में बुधवार को विधायक मदन दिलावर के पुत्र पवन दिलावर द्वारा भाजपा कार्यकर्ता के थप्पड़ मारने के मामले में पीड़ित संजय श्रंगी ने सुकेत थाने में पवन दिलावर सहित तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीड़ित संजय श्रृंगी पुत्र गिरिराज ने थानाधिकारी विष्णु सिंह को दी रिपोर्ट में बताया कि वह और उसके दोस्त हरीश मीणा, रामचन्द्र मीणा, महावीर मीणा और अन्य साथी जुल्मी में निकाली जा रही भाजपा संकल्प परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए थे। जुल्मी में स्वागत के लिए मंच बनाया था जिस पर रामगंजमंडी की पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल का बैनर लगा हुआ था। बैनर की पिन निकल गई तो वह और उसके साथी पिन लगा रहे थे। उसी दौरान विधायक पुत्र पवन दिलावर ने पिन निकालने की बात को लेकर जबरदस्ती उसे रोक कर थप्पड़ जड दिया। वह खुद को पवन दिलवर से छुड़ाकर जाने लगा तो उसे पकड़ लिया और मारने लगा। पवन दिलावर ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर उसके साथी हरीश मीणा, रामचन्द्र मीणा, महावीर मीणा निवासी मायाला ने बीच बचवा किया।
उसने बताया कि घटना से उसे मानसिक सदमा लगा है। वह काफी डरा व सहमा हुआ है। पीड़ित ने रिपोर्ट में विधायक पुत्र सहित दो और अन्य भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र व्यास सुकेत व नितिन शर्मा रामगंजमंडी से भी जान माल का खतरा बताया है। एसएचओ विष्णु सिंह ने बताया कि पीड़ित संजय श्रंगी ने पवन दिलावर सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज करके मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।
Published on:
22 Sept 2023 12:51 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
