
विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव को दूर करने की CBSE की एक पहल
कोटा . सीबीएसई ने 26 मई को 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इसमें 11.83 लाख परीक्षार्थियों में से 9.82 लाख (83.01 प्रतिशत) पास हुए, जबकि शेष 2.01 लाख (17 प्रतिशत) विद्यार्थी मेहनत करने के बावजूद परीक्षा में विफल रहे। करीब 2 लाख विद्यार्थी किसी विषय में कम नंबर मिलने से पास नहीं हो सके। साइंस मैथ्स के विद्यार्थी, जिन्हें 75 प्रतिशत से कम नंबर मिलेंगे, उनको आईआईटी में एडमिशन नहीं मिल पाएगा।
देश के आईआईटी, एनआईटी, प्रमुख इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एम्स , मेडिकल कॉलेज या अन्य प्रमुख यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कोर्सेस में दाखिले के लिए 12वीं बोर्ड के माक्र्स सबसे अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। इससे बड़ी संख्या में सीबीएसई विद्यार्थी प्रवेश परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मानसिक तनाव के शिकार हो जाते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए उन्हें एक साल फिर से इम्प्रूव करना पड़ता है।
नि:शुल्क टेली काउंसलिंग भी शुरू
सीबीएसई ने देश-विदेश में स्थित सभी सीबीएसई स्कूलों के लिए नि:शुल्क टेली-काउंसलिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई है। दूसरे चरण में 69 विशेषज्ञ एवं प्रिंसिपल विद्यार्थियों के लिए टेली-हैल्पलाइन पर गाइडेंस देंगे। इसमें 49 विशेषज्ञ देश में एवं 20 नेपाल, सउदी अरब, दुबई, शरजाह, यूएई, कुवैत, सिंगापुर व कतार आदि देशों के स्टूडेंट्स को टोल फ्री नंबर 1800118004 पर सेवाएं देंगे। सीबीएसई के सीनियर पीआरओ राम शर्मा के अनुसार, सीबीएसई वेबसाइट पर हैल्पलाइन का आइकन दिया गया है, जहां स्टूडेंट एक क्लिक से गाइडेंस ले सकते हैं।
Viral video.. फिर आत्मा लेने पहुंचे एमबीएस अस्पताल
69 विशेषज्ञों की टीम तैनात
विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव को देखते हुए सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड रिजल्ट के तुरंत बाद 26 मई से 9 जून तक 'एनुअल काउंसलिंग' प्रारंभ कर दी। यह काउंसलिंग प्रतिदिन सुबह 8 से रात 10 बजे तक जारी रहेगी। इस काउंसलिंग सेवा में 69 प्रशिक्षित काउंसलर्स, प्रिंसिपल एवं विशेषज्ञ विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उनकी जिज्ञासाओं एवं अन्य मनोवैज्ञानिक प्रॉब्लम को हल करने एवं 10वीं व 12वीं रिजल्ट से संबंधित पूछताछ पर नि:शुल्क परामर्श देंगे।
Published on:
28 May 2018 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
