scriptpatrika..Police Public Dialogue…पार्कों में लगें सीसीटीवी कैमरे, सड़कों से हटे अतिक्रमण | CCTV cameras installed in parks, road encroachments | Patrika News

patrika..Police Public Dialogue…पार्कों में लगें सीसीटीवी कैमरे, सड़कों से हटे अतिक्रमण

locationकोटाPublished: Apr 10, 2021 10:27:47 pm

– पत्रिका: पुलिस-पब्लिक संवाद में विज्ञान नगर की महिलाओं ने दिए सुझाव

patrika..Police Public Dialogue...पार्कों में लगें सीसीटीवी कैमरे, सड़कों से हटे अतिक्रमण

patrika..Police Public Dialogue…पार्कों में लगें सीसीटीवी कैमरे, सड़कों से हटे अतिक्रमण

कोटा. राजस्थान पत्रिका की पहल पर शुरू किए गए पुलिस-पब्लिक संवाद में शनिवार को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र की महिलाओं ने वर्चुअल संवाद में हिस्सा लेकर महिला सुरक्षा से लेकर, कैसे बेहतर कानून व्यवस्था कायम की जा सकती है, इस बारे में सुझाव दिए। महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखने के साथ कैसे उसका समाधान हो सकता है, इसके सुझाव दिए। उनका कहना है कि विज्ञान नगर क्षेत्र के पार्कों में शरारती तत्व घूमते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे। समाजकंटकों की अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पार्कों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। साथ ही, सब्जीमंडी व अन्य बाजारों में अतिक्रमण से लोगों को परेशानी होती है। इसका समाधान किया जाना चाहिए। विज्ञान नगर थानाधिकारी अमरसिंह ने आश्वस्त किया कि जो समस्याएं सामने आई हैं, उनका त्वरित समाधान किया जाएगा।
………….
महिलाएं थाने में जाने से डरती हैं। ऐसे में थानों में ऐसा माहौल दिया जाए कि महिलाएं बेहिचक थानों में फरियाद लेकर जा सकें। अर्चना सिंह
अजय आहूजा पार्क व अन्य पार्कों में शाम को शरारती तत्वों का जामावड़ा रहता है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। भारती निम, प्रीति सोनी
विज्ञान नगर में काफी तेज गति से वाहन चलाए जाते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती है। वाहनों की गति नियंत्रित करने के बारे में कदम उठाए जाएं। प्रीति पंवार, रेखा अरोड़ा
विज्ञान नगर के मुख्य चौराहों व पार्कों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। कोरोना की चेन तोडऩे के लिए बिना मास्क घूमने वालों पर सख्ती करें। रेखा लखेरा
गर्मी में पार्कों में शाम को महिलाएं-बच्चे जाते हैं, लेकिन ज्यादातर लाइटें खराब पड़ी हैं। अंधेरे में अनहोनी का भय रहता है। रोड लाइटें दुरस्त हों और पुलिस गश्त बढ़े। मंजू शर्मा
मुख्य बाजारों के अलावा गलियों में भी पुलिस की पेट्रोलिंग होनी चाहिए। कई बार घरों के आसपास शरारती तत्व घूमते रहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत करने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे। सोनल गुप्ता
सब्जीमंडी व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो जाती हैं। ऐसी जगहों को चिह्नित कर महिला कांस्टेबल लगाई जाएं। प्रीति शर्मा
शराब की दुकानों के बाहर ही लोग शराब पीते हैं। शराबियों की अवांछित हरकतों से महिलाओं को परेशानी होती है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मधु

रोड लाइटें खराब रहने से सड़कों पर अंधेरा रहता है। इससे वारदातें होने की आशंका रहती है। थानों में प्रभावी तरीके से महिला हैल्प डेस्क बनें। गजला खान
क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में शराबियों के कारण लोगों को परेशानी होती है। इसे दूर किया जाए। संतोष राजावत, पूनम
पार्कों व मुख्य जगहों पर पुलिस थानों, बीट कांस्टेबल और हैल्पडेस्क के फोन नम्बर अंकित किए जाएं, ताकि अनहोनी पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जा सके। रजनी अरोड़ा
अपराध रोकने के लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा। हमारा जोर अपराधियों को नहीं अपराध को खत्म करने पर होना चाहिए। इसके लिए सकारात्मक प्रयास शुरू किए जाएं। दीपा स्वामी
विज्ञान नगर सब्जीमंडी में पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए। थानों में भी नफरी बढ़ाने की जरूरत है, ताकि पुलिस बेहतर काम कर सके। तबस्सुम मिर्जा
थानों में जब शिकायत या फरियाद लेकर जाएं तो पुलिस का रवैया सहयोगात्मक होना चाहिए, ताकि लोग थानों में जाने से डरें नहीं। विभा विजय
शरारती लड़के आए दिन घरों की बेल बजाकर भाग जाते हैं। ऐसे युवक सूने मकानों की रैकी करते हैं। शिकायत पर पुलिस आती है, लेकिन पुलिस को देखकर भाग जाते हैं। साद वर्दी में पुलिस गश्त करे। प्रतिभा दीक्षित
विज्ञान नगर में सिविल कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। इससे लोगों को परेशानी होती है। कई बार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। रोड लाइटें भी खराब पड़ी हैं। ममता खण्डेलवाल
नॉनवेज की दुकानों से अपशिष्ट सड़कों पर इधर-उधर फेंक देते हैं। इसके कारण सड़क पर आवारा श्वानों का जमावड़ा लगा रहता है। नॉनवेज दुकानदारों को पाबंद किया जाए। शालू अग्रवाल
पार्कों में समाजकंटकों की अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगे। वार्ड 56 में सुरक्षा की दृष्टि से गेट लगाए जाने चाहिए, ताकि अवांछित लोग प्रवेश नहीं कर सकें। शीबा खान
विज्ञान नगर और तलवंडी को जोडऩे वाली कॉमर्स कॉलेज चौराहे पर दिनभर वाहनों का भारी दबाव रहता है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। यहां यातायात पुलिस तैनात की जाए।- सुनीता जैन
सुरक्षा सखी से जोडेंग़े महिलाओं को

विज्ञान नगर थानाधिकारी अमरसिंह ने कहा कि पत्रिका की पहल पर जो संवाद कार्यक्रम हुआ है, उसमें काफी अच्छे और सकारात्मक सुझाव आए हैं, उनकी क्रियान्विति की जाएगी। पार्कों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए नगर निगम और यूआईटी को पत्र लिखा जाएगा, ताकि समाजकंटकों पर निगरानी रखी जा सके। पार्कों में भी सादा वर्दी में गश्त की जाएगी। दुकानदारों ने निर्धारित सीमा से अधिक जगह घेर कर अतिक्रमण कर लिया है, ऐसे दुकानदारों से फिर समझाइश की जाएगी और नहीं माने तो सख्ती करेंगे। क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त की जाती है। पुलिस महानिदेशक के आदेश पर प्रत्येक थानों में सुरक्षा सखी का गठन किया जाएगा। इस संबंध में कोटा शहर में भी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह काम शुरू हो गया है। सुरक्षा सखी में प्रत्येक थाना क्षेत्र की महिलाओं, छात्राओं, युवतियों को जोड़ा जाएगा। इससे सीधा संवाद हो सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो