6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद ने लगाई ट्रक में आग, रची लूट की झूठी कहानी

कर्ज के चलते ट्रक चालक ने सीमेंट बेच दी और रची लूट की झूठी कहानी। पुलिस आरोपित को किया गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Sep 26, 2017

robbery in kota, Crime, Crime in Kota,  Police in Kota,  Kota, Kota News, Rajasthan Patrika, Patrika News, Cement, अपराध, कोटा, पत्रिका, राजस्थान पत्रिका, पत्रिका कोटा

खुद ने लगाई ट्रक में आग, रची लूट की झूठी कहानी

चित्तौड़गढ़ निवासी एक ट्रक चालक ने सीमेंट के 600 कट्टे कोटा पहुंचाने की जगह रास्ते में ही बेच दिए। इसके बाद सोमवार अलसुबह अनंतपुरा इलाके में ट्रक में खुद ने ही आग लगा दी और अपने हाथ-पैर बांधकर लूट की झूठी कहानी रची। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More: पीएम मोदी ने भी Indian Politics की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री पर साधी चुप्पी

एेसे दिया पुलिस काे झांसा

एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि सुबह अनंतपुरा क्षेत्र में झालावाड़ फोरलेन के पास एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस व निगम की दमकल मौके पर पहुंची तो वहां ट्रक के केबिन में आग लग रही थी। पास में ही चालक पड़ा था। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। दमकलों ने आग पर काबू पाया, वहीं चालक के हाथ-पैर खोलकर पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए नए अस्पताल लेकर गए।

Read More: वन्यजीव प्रेमियों का रेलवे पर फूटा अाक्रोश, किया प्रदर्शन

विशेष टीम का गठन

यहां ट्रक चालक चित्तौडगढ़ के बस्सी थाना क्षेत्र स्थित आवलेड़ा निवासी श्यामसुंदर शर्मा (22) ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की और ट्रक में भरे सीमेंट को खुर्द-बुर्द कर उसे जान से मारने की नीयत से ट्रक में आग लगा दी। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एएसपी अनंत कुमार के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें सीआई अनिल जोशी, एएसआई बाबूलाल, दिनेश त्यागी व सूर्यवीर समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने अनुसंधान कर पूरे मामले का खुलासा किया।

Read More: पीएम मोदी ने भी Indian Politics की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री पर साधी चुप्पी

अनुसंधान में सामने आई हकीकत

सीआई जोशी ने बताया कि तकनीकी सहायता और कोटा व चित्तौड़ के बीच आने वाले टोल प्लाजा से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए। इनमें ट्रक चित्तौड़गढ़ से कोटा की तरफ खाली आता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद ट्रक मालिक से पूछताछ की। अनुसंधान के दौरान ट्रक चालक श्यामसुंदर पर संदेह होने पर जब उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने हकीकत बयां कर दी। उसने बताया कि सीमेंट को उसने शादी का कर्जा चुकाने व बाइक खरीदने के लिए चिततौड़गढ़ फोनलेन पर ढाबा मालिक रवि को बेच दिया। इसके बाद खाली ट्रक को कोटा लाकर आग लगा दी। खुद ने ही हाथ-पैर बांधकर लूट की झूठी कहानी रची।

Read More: दीनदयाल उपाध्याय की हत्या ऐसे बनी Indian Politics की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री

चालक ने पहलेे यह बताई कहानी

अनंतपुरा थानाधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक श्यामसुंदर शर्मा से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह 23 सितम्बर को चंदेरिया से ट्रक में 600 कट्टे सीमेंट भरकर रवाना हुआ था। एक दिन अपने गांव में रुका। वहां से रविवार को कोटा के लिए रवाना हुआ। यहां फोरलेन व नांता के बीच एक बिना नम्बरी कार में सवार कुछ लोग आए। उनमें से 4-5 लोग उतरे और एक व्यक्ति ट्रक में उसकी सीट पर आकर बैठा। उसने धक्का देकर उसे पीछे कर दिया। उसके मुंह पर स्प्रे किया, जिससे वह बेहोश हो गया। सुबह 5.30 बजे होश आया तो ट्रक के केबिन में उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। दो व्यक्ति उसे जिंदा जलाकर मारने की बात कह रहे थे। उन्होंने चादर को डीजल में भिगोकर केबिन की तरफ फेंका। इससे आग लगने पर वे भाग गए। केबिन में आग लगने पर उसने लात मारकर चालक साइड का दरवाजा खोला। इसके बाद लटककर नीचे उतरा और लुढ़ककर ट्रक के पीछे की तरफ चला गया।