17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राह चलती महिला के गले से मंगलसूत्र झपट ले गए बदमाश

तलवंडी सेक्टर 2 में की वारदात

less than 1 minute read
Google source verification
राह चलती महिला के गले से मंगलसूत्र झपट ले गए बदमाश

राह चलती महिला के गले से मंगलसूत्र झपट ले गए बदमाश

कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाश राह चलती महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल रही है।


जवाहर नगर थानाधिकारी रामकिशन ने बताया महावीर नगर निवासी दुर्गेश पांचाल (32) दोपहर में तलवंडी इलाके में खरीदारी करने आई थी। वह तलवंडी सेक्टर 2 से पैदल जा रही थी, तभी हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाश उसके पास से निकले और गले से मंगलसूत्र तोड़कर फरार हो गए। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।

हालांकि मंदिर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो जनों की फुटेज मिली है। अंदाजा जताया जा रहा है कि यह वही बदमाश हैं, जिन्होंने पहले रैकी की तथा बाद में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस और भी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

उधर, स्थानीय निवासियों ने बताया कि तलवंडी में 1 माह में चोरी की ये 13वीं घटना है। निगम द्वारा गली के कोनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं, लेकिन इनमें से 25-30 कैमरे बंद पड़े हैं। लगातार हो रही चोरी व लूटपाट की घटनाओं से क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं।