
चम्बल नाव हादसा: जीवन संकट में डालने के आरोप में पांच गिरफ्तार
कोटा. जिले के खातौली थाना क्षेत्र में गोठड़ा गांव के पास चम्बल में नाव डूबने के बाद हुई 13 मौतों पर कोटा से जयपुर तक हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से जिले में नावों की स्थिति की जांच की जा रही है। वहीं ग्रामीण पुलिस ने नाव में क्षमता से ज्यादा लोग बिठाकर जीवन संकट में डालने के आरोप में पांच जनों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि नाव डूबने के हादसे के बाद खातौली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की तो उनके जंगल में छुपे होने की जानकारी मिली। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, इटावा वृत्ताधिकारी शुभकरण और थानाधिकारी नारायण सिंह ने टीम के साथ उनकी तलाश की। इसमें आरोपी महेन्द्र मीणा (38), शेरगढ़ निवासी हेमराज (45), रामकुवार केवट (62), अमरलाल (60) और गोठड़ा कला निवासी विनोद कुमार (20) को गिफ्तार किया है।
इससे पहले परिवहन विभाग की लापरवाही मानते हुए यातायात निरीक्षक राघव शर्मा को एपीओ किया गया था। वहीं थानाधिकारी रामावतार शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा अवैध रूप से नाव संचालन की सूचना नहीं देने पर पटवारी बनवारीलाल बैरवा और ग्राम विकास अधिकारी जोधराज गुर्जर को भी एपीओ कर दिया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल आज मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे।
Published on:
18 Sept 2020 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
