7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 जनवरी को ‘चंबल फिल्म फेस्टिवल’ का कोटा के रिवरफ्रंट पर होगा आगाज, 93 देशों की 1104 फिल्में होंगी शामिल

रंगकर्म और कला संस्था के तत्वावधान में यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित फेस्टिवल में 2 दिन तक चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी और 1 फरवरी शाम को अवार्ड सेरेमनी में विभिन्न फिल्मकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jan 25, 2025

Kota News: कोटा के चंबल इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 30-31 जनवरी और 1 फरवरी को होगा। 30 जनवरी को रिवर फ्रंट पर उत्सव का आगाज होगा। बॉलीवुड गायक क्षितिज तारे शौर्य घाट पर संगीयमयी प्रस्तुतियां देंगे। 31 जनवरी और 1 फरवरी गीतकार सईद क़ादरी शामिल होंगे। रंगकर्म और कला संस्था के तत्वावधान में यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित फेस्टिवल में 2 दिन तक चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी और 1 फरवरी शाम को अवार्ड सेरेमनी में विभिन्न फिल्मकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।

93 देशों की 1104 फिल्में होंगी शामिल


फेस्टिवल में 93 देशों की 1104 फिल्में हिस्सा शामिल होंगी। डायरेक्टर डॉ. कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि फेस्टिवल में शार्ट फिल्स, डाक्यूमेन्टरी फिल्स, यूजिक वीडियोज, फीचर फिल्स, फ़ीचरेट फिल्स व एनिमेशन फिल्स दिखाई जाएंगी। भारत व विदेशों से चयनित फिल्मकार कोटा में कार्यक्रम के दौरान आएंगे।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय पर्यटन दिवस : साल-दर-साल बढ़ रही पर्यटकों की संख्या, कोटा में खुलेंगे पर्यटन विकास के नए द्वार

फिल्मी शूटिंग के बढ़ेंगे अवसर


फेस्टिवल के दौरान चयनित फिल्मकार कोटा को करीब से जानेंगे और यहां अपने प्रोजेक्ट शूट करने को प्रेरित होंगे। पूर्व में आयोजित चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के इटली की फिल्म ’सफ़ेद’ की शूटिंग कोटा के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर हुई है।