20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: नववर्ष पर चुनरी ओढ़ाकर चम्बल माता से बांधी रिश्तों की डोर

अग्रवाल सेवा उत्थान समिति की ओर से बुधवार को किशोरसागर तालाब पर बारहदरी पर विशाल चुनरी मनोरथ का आयोजन कर भारतीय नववर्ष का स्वागत किया गया। इस दौरान श्रीपुरा से बैंडबाजों व झांकियों के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए बारहदरी तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई और चम्बल माता को 5100 फीट लम्बी चुनरी ओढ़ाई गई।

Google source verification

अग्रवाल सेवा उत्थान समिति की ओर से बुधवार को किशोरसागर तालाब पर बारहदरी पर विशाल चुनरी मनोरथ का आयोजन कर भारतीय नववर्ष का स्वागत किया गया। इस दौरान श्रीपुरा से बैंडबाजों व झांकियों के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए बारहदरी तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई और चम्बल माता को 5100 फीट लम्बी चुनरी ओढ़ाई गई। इस दौरान बारहदरी चम्बल माता के जयकारों से गूंज उठी।

अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि नववर्ष पर समिति की ओर से श्रीपुरा से शोभायात्रा निकाली गई। नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला, पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष क्रांति जैन, जीएमए प्लाजा के अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, मुकेश विजय, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कोटा के महामंत्री पीपी गुप्ता, हेमराज जिंदल, जितेन्द्र गोयल व भंवरलाल अग्रवाल ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और महाआरती की। शोभायात्रा में महिला पुरुष बैंडबाजों की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। महामंत्री गजानन्द सिंघल ने बताया कि शोभायात्रा में महाराज अग्रसेन व माता माधवी तथा चम्बल माता की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। शोभायात्रा में महिलाएं बैंडबाजों की धुन पर नाचते गाते घूमर, नृत्य, डांडिया रास करते हुए चल रही थी। शोभायात्रा बारहदरी पर पहुंचने पर पंडितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ चम्बल माता की पूजा अर्चना की।

5100 फुट लम्बी चुनरी ओढ़ाई
महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि बारहदरी पर समाज के 151 परिवारों ने 11 नावों में सवार होकर 5100 फीट लम्बी चुनरी चम्बल माता को ओढ़ाई। इस दौरान समाज के लोग चम्बल माता के चयकारे लगाते रहे। इसके बाद 101 दीपक से महाआरती करने के बाद दीपदान किया गया। सम्भागीय महिला अध्यक्ष किरण अग्रवाल व महामंत्री किरण गोयल ने बताया कि चम्बल भी राजस्थान की जीवनदायनी नहीं है। अपनी मां को चुनरी ओढ़ाकर उसे नमन करना तथा मां के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना पुत्र का कर्तव्य है। इस दौरान संयोजक ममता मित्तल, सुनीता गोयल, कृष्णा गुप्ता, रेखा जैन, नवीन अग्रवाल, अनिता अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।