
Changes in NEET-UG 2024 syllabus : फिजिक्स, कैमिस्ट्री में प्रैक्टिकल स्किल्स आधारित प्रश्न सम्मिलित किए
नेशनल मेडिकल कमीशन नई दिल्ली के अधीनस्थ कार्यरत स्वायत्तशासी संस्था अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड की ओर से शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 का सिलेबस जारी कर दिया गया।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नए सिलेबस एनएमसी नई दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया। सिलेबस में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 के तहत शिक्षा प्रणाली में किए जा रहे परिवर्तनों के मद्देनजर फिजिक्स तथा कैमिस्ट्री विषयों में प्रेक्टिकल स्किल्स से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है। फिजिक्स विषय में 18 प्रयोगों से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया गया।
फिजिक्स विषय में सेमीकंडक्टर्स एवं सेमीकंडक्टिंग डिवाइसेज से पी-एन जंक्शन डायोड तथा जेनर-डायोड से संबंधित प्रायोगिक प्रश्नों को सम्मिलित किया गया।विद्यार्थियों की विषय वस्तु पर पकड़ की सही परीक्षा के लिए किरण प्रकाशिकी, धारा-विद्युत तथा थर्मोडायनेमिक्स से संबंधित प्रायोगिक प्रश्नों को भी सम्मिलित किया गया। कैमिस्ट्री विषय में कैमिकल-थर्मोडायनेमिक्स तथा सरफेस-कैमिस्ट्री और पहली दफा कॉपरसल्फेट की ऐंथेल्पी, लायोफिलिक एवं लयोफोबिक सोल्स से संबंधित प्रायोगिक प्रश्नों को सम्मिलित किया गया।
Published on:
06 Oct 2023 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
